Advertisement Carousel

CM से कहा – चिरिमिरी का स्थायित्व खतरे में है पर्यटन को बढ़ावा देने की जरूरत – संजय सिंह

00 भाजयुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने मुख्यमंत्री से किया चिरमिरी को जंगल सफारी बनाने की मांग

कोरिया – चिरमिरी / भारतीय जनता युवा मोर्चा के कोरिया जिला अध्यक्ष संजय सिंह नें अपने रायपुर प्रवास के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डा0 रमन सिंह से मुलाकात करके उनसे चिरमिरी के स्थायित्व के संदर्भ में चर्चा किया तथा उन्हे एक ज्ञापन देकर चिरमिरी को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करते हुए इसे जंगल सफारी घोषित करने की मांग व आग्रह किया है ।

अपने ज्ञापन में भाजयुमो कोरिया जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा है कि चिरमिरी शहर प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर है लेकिन वर्तमान में केवल कोयला खदानो पर ही निर्भर है। पिछले कुछ सालो से क्षेत्र की कई कोयला खदाने बंद होने तथा आय का कोई अन्य वेकल्पिक साधन नहीं होने के कारण यहां के निवासी पलायन की ओर अग्रसर है।

श्री सिंह नें ज्ञापन में आगे कहा है कि चिरमिरी का प्राकृतिक दृश्य काफी मनोरम है तथा चारो ओर से पहाड़ो से घिरा होने के कारण यहां का वातावरण जंगल सफारी के लिए पूर्णतः अनुकूल है । इसे केवल सजाकर सुंदर रूप देने की जरूरत है जिससे न केवल क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि चिरमिरी के स्थायित्व को भी बल मिलेगा । यदि आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर चिरमिरी को जगल सफारी बनाया जाये तो यह क्षेत्र प्रदेश के मानचित्र में एक अहम स्थान स्थान रखते हुए शहर को स्थायित्व भी प्रदान करेगा । जंगल सफारी से न केवल स्थानीय निवासियो को आय के साधन उपलब्ध होगें बल्कि आस पास के क्षेत्रो को भी इससे लाभ मिलेगा ।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कोरिया जिला अध्यक्ष संजय सिंह नें प्रदेश के मुखिया डा0 रमन सिंह से चिरमिरी के स्थायित्व के लिए इस क्षेत्र को जंगल सफारी घोषित करने की मांग की है तथा उम्मीद जतायी है कि प्रदेश के मुखिया डा0 रमन सिंह चिरमिरी की जायज व नैसर्गिक मांग को जरूर पूरा करेगें ।

error: Content is protected !!