रायपुर / लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। कोरबा लोकसभा से मौजूदा तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम के द्वारा लोकसभा का चुनाव लड़ने की चली आ रही अटकलों पर विराम लग गया है। यहां से तुलेश्वर नहीं बल्कि श्याम सिंह मरकाम कोरबा लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के मैदान में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने दांव खेल दिया है। गोगपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 10 लोकसभा सीटों से अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।
सरगुजा (ST) से डॉ. एल. एस. उदय,
रायगढ़ (ST) से मदन गोंड़,
जांजगीर चांपा (SC) से मनहरण लाल भारद्वाज,
कोरबा (GEN) से श्याम सिंह मरकाम, बिलासपुर (GEN) से नंदकिशोर राज, राजनांदगांव (GEN) से नरेश कुमार मोटघरे, दुर्ग (GEN) से मनहरण सिंह ठाकुर,
रायपुर (GEN) से लालबहादुर यादव, महासमुन्द (GEN) से फरीद कुरैशी
बस्तर (ST.) से टीकम नागवंशी को प्रत्याशी बनाया गया है।