रायपुर । कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक मानहानि का नोटिस भेजा है। इस नोटिस में बघेल के स्लीपर सेल वाले बयान पर सवाल उठाए गए हैं। अरुण सिसोदिया ने अपने वकील के माध्यम से नोटिस भेजा है, जिसमें 15 दिन के अंदर माफी मांगने की मांग की गई है। इसके अलावा, नोटिस में माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई की संभावना भी दी गई है।