Saturday, January 11, 2025
बड़ी खबर राहुल गांधी ने बस्तर में विशाल आम सभा को...

राहुल गांधी ने बस्तर में विशाल आम सभा को किया संबोधित…

-

रायपुर ।पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि आपके सामने चुनाव है दो विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी इंडिया एलांयस लोकतंत्र संविधान को बचाने के लिये लड़ रहे है। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी, अडानी, आरएसएस, संविधान पर लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे है। संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे है। मोदी जी ने आदिवासी शब्द को बदलने की कोशिश की है। हम आपको आदिवासी कहते है, बीजेपी के लोग आपको वनवासी कहते है। वनवासी में और आदिवासी में आसमान का फर्क है।आदिवासी का मतलब वो वर्ग जो इस जमीन का जल, जंगल, जमीन का पहला और असली मालिक है। जब हिंदुस्तान में जब कोई और नहीं था तब यहां आदिवासी लोग रहते थे। जो लोग आपको आदिवासी कहते है वो लोग इस बात को मानते है कि हिंदुस्तान के जल, जंगल और जमीन पर आपका पहला हक बनता है। जो आदिवासी कहते है वो आपके धर्म आपकी भाषाओं आपके जीने का तरीका आपका इतिहास का आदर करते है उसकी रक्षा करते है। दूसरी तरफ जो आपको वनवासी कहते है वो आपको हिन्दुस्तान के हकदार नहीं मानते। उनका कहना है आप जंगल के आदिवासी हो जहां जंगल है वहां आप हो। आपको जंगल में रहना चाहिए आपको अधिकार नहीं मिलने चाहिये आपको जल, जंगल, जमीन पर अधिकार नहीं है।


हम आपके लिये पेसा कानून लाये, ट्राइबल बिल लाये, मनरेगा बिल लाये, जमीन अधिग्रहण बिल लाये आपके जो हक है जो आपकी जमीन है वो हम आपको वापस देते है। आरएसएस और भाजपा के लोग धर्म पर, आपके विचारधारा पर, आपके आशाओं पर, आपके धर्म पर, आपके भाषाओं पर, आपके इतिहास पर आक्रमण करते है।
हिंदुस्तान में जंगल कम होता जा रहा है। बीजेपी के लोग अडानी जी जैसे अरबपतियों को जंगल की जमीन दिये जा रहे है। एक दिन ऐसा आयेगा हिंदुस्तान में जंगल नहीं होगा। भाजपा और आरएसएस के लोग आपसे कहेंगे आप वनवासी हो, अब तो वन नहीं है, जंगल नहीं है आप तो कहीं के नहीं हो ये सोच है उनकी। ये चाहते है कि आपके बच्चे कॉलेज, यूनिर्वसिटी में न जाये। ये चाहते है कि आपके बच्चे हिन्दुस्तान की बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम न करें। हम चाहते है हिन्दुस्तान में आपको भागीदारी मिले। आपके बच्चों को कॉलेज, यूनिवर्सिटी में शिक्षा मिले।


नरेंद्र मोदी हर भाषण में अलग-अलग चीजें कहते है। कभी समुद्र के नीचे घुस जाते है। कभी कहते है थाली बजाओं, ऑक्सीजन नहीं है। अस्पताल के सामने लाशों का ढेर पड़ा है। प्रधानमंत्री कहते है थाली बजाओ। थाली से काम नहीं हुआ तो मोबाईल फोन की लाईट जलाओ।
हर प्रदेश से गरीब लोग घर वापसी लौटे, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ वापस आये। दिल्ली की सरकार ने किसी की मदद नहीं की। पूरा का पूरा फायदा अडानी, अंबानी को देते है। हिन्दूस्तान में 22 लोग है जिनके पास इतना धन है जितना 70 करोड़ हिन्दुस्तानी लोगों के पास है।
नरेंद्र मोदी 24 घंटा 22-25 लोगों की मदद करते है। हिन्दुस्तान में सबसे बड़े मुद्दे है बेरोजगारी, महंगाई, भागीदारी। मोदी जी को कभी हवाई जहाज में उड़ते हुये, कभी समुद्र के नीचे जाते हुये, कभी मंदिर में पूजा करते हुये दिखेंगे। राष्ट्रपति आदिवासी है आप राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं जा सकते है। राष्ट्रपति को मना किया क्योंकि वो आदिवासी है।
हम पांच काम करने जा रहे है- सबसे पहला काम बेरोजगारी 30 लाख सरकारी वेकेंसी है हमारी सरकार बनते ही हम भर्तियां करेंगे। दूसरी बात हिन्दुस्तान में जो भी शिक्षित युवा है उन सब को अप्रेंटिसशिप का अधिकार दिया जायेगा। हिन्दुस्तान की सब बेरोजगार सरकार ये अधिकार देगी युवाओं को 1 साल के लिये सरकारी पब्लिक सेक्टर यूनिट में, सरकारी ऑफिस में 1 साल की नौकरी मिलेगी, उसमें उनकी ट्रेनिंग होगी, और एक साल के लिये सीधा बैंक अकाउंट में 1 लाख रू. दिया जायेगा। अच्छा काम किया तो उन्हें संस्थाओं में पक्की नौकरी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है सरकारी ऑफिस में, सरकारी कंपनियों में, पब्लिक सेक्टर में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करेंगे।
नरेंद्र मोदी जी ने 16 लाख करोड़ रू. 22-25 लोगों को कर्ज माफ किया है। किसानों को कर्जा कभी माफ नहीं किया। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने किसानों की कर्ज माफ कराया। हमारी सरकार आने पर सबसे पहली किसानों का कर्ज माफ होगा। कानूनी एमएसपी पर किसानों को सही दाम मिलेगा।
महालक्ष्मी योजना- हिन्दुस्तान के गरीब परिवारों से हर एक महिला बैंक खाते में हर महीने 8333 रू. एक साल में 1 लाख रू. डालेगी। जब तक वो गरीबी रेखा के नीचे है तब तक उनके खाते में पैसा आते रहेगा। महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण सरकारी नौकरी में। आंगनवाड़ी आशावर्कर के वेतन दुगुना करने जा रहे है।
जाति जनगणना के बाद सबको पता चल जायेगा। हमारी आबादी कितनी है हमारे लोगों को इस देश की संस्थाओं में कितना धन है। उसके बाद सच्चा विकास हो पायेगा।

छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने बस्तर के सभा को संबोधित करते हुये कहा कि 19 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव है छत्तीसगढ़ में एक बदलाव की हवा चल रही है। चार महीने पहले जो सरकार बनी झूठे वादे करके बनी और चार सालों में लोगो को लग नहीं रहा है कि छत्तीसगढ़ में कोई सरकार भी है। इसीलिये पूरे देश में और प्रदेश में लोग बदलाव चाहते है। 10 सालों से जो सरकार दिल्ली में बैठी है सिर्फ भाषण देना, जुलमें देना, लोगो को बरगलाना आपस में लड़वाना, हिन्दु और मुस्लमान को लड़वाना, आदिवासी को लड़वाना, मंदिर और मस्जिदो की राजनीति करना, किसानों के साथ शोषण करना और नौजवानों को बेरोजगार रखना जो देश में संपत्ति थी चंद लोगो के हाथ में देने का काम किया। छत्तीसगढ़ और देश में लोग कांग्रेस और इंडिया एलाईंस को जीतना चाहते है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बता रहे थे कि बस्तर की जनता सच्चाई को चुनेगी और बस्तर के लोग मेहनत करने वाले को चुनेंगे और पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आदेश के अनुसार हम सब लोग जनता के बीच में रहकर सेवा करने के लिये आप सबके बीच में हमेशा रहेंगे। पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी साढ़े चार हजार किलोमीटर पैदल चले कन्याकुमारी से कश्मीर तक किसी बात की परवाह किये और बिना डरे भाजपा को चुनौती दी और कहा मैं लोगो को जोड़ना चाहता हूं और आप तोड़ना चाहते है लोगो को मजहब के नाम पर और धर्म के नाम पर लेकिन भारत को जोड़ने का काम पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया। छत्तीसगढ़ में हम भले सरकार नहीं बना पाये लेकिन छत्तीसगढ़ की पूर्व कांग्रेस सरकार पांच सालो तक अच्छे काम किये लेकिन प्रचार के माध्यम से लोगो को बरगला कर वोट ले लिया। पहला चरण का चुनाव 19 अप्रैल को बस्तर में होगा और भारी बहुमत के साथ हम चुनाव जीतेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा संसद में जायेंगे और पूरे देश में संदेश जायेगा और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी भाजपा से ज्यादा से ज्यादा सीटे जीतेगी। कांग्रेस वो पार्टी है इंदिरा गांधी जी वो नेता थी जिन्होंने देश को जोड़कर रखा और सभी को अधिकार दिये और संविधान की रक्षा की और संवैधानिक संस्थाओं को जानबूझकर नीतिगत तरीके से कमजोर करने का काम मोदी सरकार कर रही है। गणतंत्र को बचाने के लिये, लोकतंत्र को बचाने के लिये, संविधान को सुरक्षित रखने के लिये इस हाथ (पंजा) के निशान पर बटन दबाओ और कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा को दिल्ली भेजो।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश का चुनाव है यह चुनाव देश की दशा और दिशा बदलने का चुनाव है। 23 साल के बाद बस्तर लोकसभा को जनता के आर्शीवाद हम जीतने में सफल रहे। बस्तर की जनता को धन्यवाद देता हूॅ। बस्तर की जनता ने मुझे 5 साल राहुल गांधी के साथ काम करने का मौका दिया। इस बार कांग्रेस पार्टी को जीता कर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। इसलिये इस बार कांग्रेस पार्टी को जिताना है। बस्तर के जल, जंगल और जमीन को बचाना है, बस्तर की खनिज संपदा को बचाना है, बस्तर के आदिवासियों को बचाना है, बस्तर के गरीबों को बचाना है, बस्तर का स्टील प्लांट नगरनार को बचाना है जब- जब भाजपा के नेता और प्रधानमंत्री बस्तर आते है, हमेशा झूठ बोलकर जाते है। केन्द्र की सूची के लिस्ट में नगरनार प्लांट बिकने की लिस्ट में शामिल है। पिछले 5 साल में हम बस्तर के हक के लिये लड़ते रहे। कांग्रेस की सरकार बनेगी तो बस्तर के जल, जंगल, जमीन बचाने का काम होगा और नगरनार प्लांट को भी बचायेंगे। हमारी पिछले 5 साल कांग्रेस सरकार में आदिवासियों के ईमली, महुवा का सही रेट देने का काम किया। अशांत बस्तर को हमने शांति की ओर लौटाया। लेकिन साय सरकार आते ही बस्तर फिर अशांत होने चला है। आदिवासियों के फर्जी मुठभेड़ शुरू हुआ है। हसदेव की कटाई साय-साय शुरू हो गया। पूर्व कांग्रेस सरकार हमने जो लोगों को गोबर खरीदी का पैसा देते थे और इस सरकार ने साय-साय बंद कर दिया। पूर्व कांग्रेस सरकार ने राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम चौथा किस्त देने का था उसको साय सरकार ने साय-साय बंद कर दिया। बेरोजगारो के लिये हमारी सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने का काम किया। उसको भी सरकार ने साय-साय बंद कर दिया। जहां पहले हमारी सरकार ने 35 किलो चावल देते थे अब साय सरकार ने 5 किलो कर दिया। इस बार देश को बदलना है, देश को बचाना है, संविधान को बचाना है, पिछले समय जिस तरह बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस को जीताये थे फिर से बस्तर में कांग्रेस को जीताना है और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। बस्तर की जनता को कांग्रेस पार्टी पर भरोसा और विश्वास है। इस बार बस्तर, छत्तीसगढ़ और देश में कांग्रेस आयेगी।

बस्तर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी और खड़गे जी ने मुझे प्रत्याशी बनाया मैं चुनाव नही लड़ रहा हूॅ जनता चुनाव लड़ रही हैं इस बार भाजपा को हराना है। प्रधानमंत्री ने कहा था कालाधन लायेंगे और सबके खाते में 15 लाख आयेंगे पर किसी को एक पैसा नही मिला है और 100 दिनों में महंगाई कम करने का वादा किया था, महंगाई भी कम नही हुआ, युवाओ को नौकरी देने का वादा किया था, वह भी जुमला निकला। । केन्द्र पर कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की जीएसटी खत्म होगा। जीएसटी खत्म होने से किसानों को फायदा होगा। कांग्रेस सरकार बनेगी तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेगे। हमारी सरकार आयी तो बस्तर में रेल, हवाई जहाज चलेगा। बस्तर के जल, जंगल, जमीन को बचाना हैं और आदिवासियों को हक दिलाना है। कांग्रेस पार्टी को जिताकर देश में कांग्रेस की सरकार लाना है।

सुशील आनंद शुक्ला
अध्यक्ष कांग्रेस संचार विभाग
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

Latest news

युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का खुला पिटारा, व्यापम ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी आई है। व्यापम (छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल) ने 2025 के लिए...

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नकली दवाओं का सेवन? ऐसे करें नकली दवाओं की पहचान

नई दिल्ली । इस दौड़ती-भागती जिंदगी में कब कौन किस बीमारी से घिर जाए कुछ कहा नहीं...

कमजोर मेटाबॉलिज्म से हो सकती है शारीरिक और मानसिक परेशानियां, करें ये 4 योगासन, मिलेंगे कई बेहतरीन फायदे…

नई दिल्ली:- मेटाबॉलिज्म में गड़बड़ी या कमजोरी कई प्रकार की शारीरिक और मानसिक समस्याओं का कारण बन...

गौमांस बिक्री मामले में 2 महिलाएं गिरफ्तार, अब तक 8 आरोपी हिरासत में

रायपुर । थाना आजाद चौक पुलिस ने गौमांस बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को...

ACB की बड़ी कार्रवाई : शिक्षा विभाग के शिक्षक, बाबू और BEO गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

बिलासपुर।एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। बिलासपुर की एसीबी की टीम ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए शिक्षा...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!