नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस लिया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप देख सकते हैं कि वे किस तरह से आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगा कि आप यह जेल का खेल खेल रहे हैं। कल मैं अपने सभी शीर्ष नेताओं, विधायकों, सांसदों के साथ दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय आ रहा हूं। आप जिसे चाहें जेल में डाल सकते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप लोग देख रहे है कि किस तरह से आप के पीछे पड़ गए है। एक के बाद एक हमारे नेताओं को जेल में डाल रहे है। पहले मेरे को जेल में डाल दिया, मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया। सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया। संजय सिंह को जेल में डाल दिया। आज मेरे पीए को जेल में डाल दिया। राघव चड्ढा लंदन से लौटे है अब कह रहे है कि उन्हें भी जेल में डाल देंगे। थोड़े दिन में सौरभ भारद्वाज आतिशी को जेल में डाल देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि मैं सोच रहा था कि ये लोग हम सब को जेल में क्यों डाल रहे है। हमारा कसूर क्या है। हमारा कसूर ये है कि गरीब बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया, सरकारी स्कूल अच्छा बना दिया। हमारा कसूर ये है कि हमने दिल्ली के अंदर अच्छे अस्पताल बनाएं, मोहल्ला क्लीनिक बनाएं, मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम किया। हमारा कसूर ये है कि पहले दिल्ली में 10-10 घंटे बिजली के पावर कट लगते थे, अब 24 घंटे बिजली दे रहे मुफ्त बिजली दे रहे है।