छ्त्तीसगढ़ प्रदेश के बलौदाबाजार जिले में सोमवार को सतनामी समाज के आन्दोदल में हुई हिंसा भड़क सतनामी समाज के स्तंभ को नुकसान पहुंचाने के विरोध में लोगों ने बलौदाबाजार कलेक्टर और एसपी ऑफिस में आग लगा दी. जिसके बाद सोमवार रात ही पूरे जिले में धारा 144 लगा दी गई है. वहीं अब हिंसा की निष्पक्ष जांच के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने 10 स्पेशल टीम गठित की है. इस टीम में डीएसपी, टीआई, एएसआई समेत हेड कॉन्स्टेबल भी शामिल है।
बलोदबाज़र कलेक्टर और एसपी कार्यालय में बवाल कर आगजनी और तोड़फोड़ के दौरान उपद्रवियों ने कई सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. साथ ही मीडिया कर्मियों कर कैमरे तोड़े गये, इसके अलावा कुछ मीडिया कर्मियों से मार पीट कर रोकोर्ड वीडियो फुटेज को डिलीट व मेमोरी कार्ड भी छीना गया।
हालांकि, इस दौरान पुलिस ड्रोन से लगातार निगरानी कर रही थी. सीसीटीवी को पूरा तहस नहस कर दिया गया लेकिन बलौदाबाजार पुलीस की त्रिनेत्र कैमने से रिकॉर्डिंग को लगातार देख, भद्दड़ करने वाले लोगो को पहचान किया जा रहा, वही पुलिस ने वीडियो फुटेज और अन्य माध्यमों से जानकारी एकत्र कर घटना में शामिल आरोपियों की धड़पकड़ शुरू कर दी है. आब तक करीब 73 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पुछताछ के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
बलौदाबाजार एसपी सदानंद कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस की टीम आरोपियों की धड़पकड़ प्रारंभ कर दिया है सात एफआईआर दर्ज हुआ है जिसमें 73 लोगों को अभी गिरफ्तार किया गया है और भी टीम अभी आरोपियों की धड़पकड़ मे लगी है. पुलिस के वीडियो फोटो सहित सीसीटीवी कैमरे आदि को देख आरोपियों पर कार्यवाही की जा रही है. एसपी ने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करने की बात कही थी पर उपद्रवियों द्वारा अशांति पैदा की गई है. दोषियों के खिलाफ आगे और कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
बलौदाबाजार हिंसा मामले पर सरकार का बड़ा एक्शन सामने आया हैं कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया हैं. कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया है. केएल चौहान की जगह अब दीपक सोनी बलौदाबाजार भाटापारा के नये कलेक्टर होंगे. वहीं सदानंद कुमार की जगह विजय अग्रवाल को बलौदाबाजार भाटापारा का नया एसपी बनाया गया है.