नई दिल्ली : मानसून में नमी के कारण कीड़े-मकोड़े अपने बिलों से बाहर आ जाते हैं। इस मौसम में अक्सर घर में कीड़े दिखने लगते हैं। घर के कोनों पर लाल-काली चीटियां भी नजर आ ही जाती हैं। चीटियों का ये झुंड या रेल अपनी राह खोजते हुए रसोई घर तक पहुंच जाती है।
रसोई में अगर कोई सामान खुला रखा है तो उसमें आसानी से चीटियां चिपट जाती हैं। इसके अलावा कपड़ों, बिस्तर पर भी चीटियां पहुंचकर परेशान कर देती हैं। ये लाल काली चीटियां काफी तेज काटती हैं। अगर आपके घर के कोने, किचन या जगह-जगह चीटियां दिखने लगी हैं तो कुछ घरेलू उपाय अपनाकर चीटियों से छुटकारा पा सकते हैं। घर से लाल-काली चीटियां निकालने के आसान उपाय।
कैसे भगाएं चीटियां
खट्टी चीजें
बरसात के मौसम में किचन या घर के कोने पर लाल-काली चीटियां निकल आती हैं। इन चीटियों को भगाने के लिए खट्टी चीजों जैसे नींबू और संतरे के छिलके का उपयोग कर सकते हैं। खट्टी चीजों की गंध से चीटियां भाग जाती हैं। इसके लिए मग पानी में थोड़ा सा नींबू निचोड़कर, जिन जगहों पर चीटियां आती हैं, वहां छिड़काव कर दें, कुछ देर में चीटियां भागने लगेंगी।
नमक
चीटियों को घर से बाहर करने के लिए नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिन जगहों पर चीटियां हो रही हैं, वहां नमक छिड़क दें। इसके अलावा नमक को पानी में डालकर उबाल सकते हैं। अब नमक वाले पानी को स्प्रे बोतल में भरकर जहां चीटियां हों वहां छिड़काव करें।
रसोई के मसाले
चीटियां अगर किचन में फैल गई हैं तो काली मिर्च और हल्दी पाउडर को पानी में डालकर उबाल लें। इस पानी को एक स्प्रे बोतल में भरकर कोने-कोने में छिड़काव करें। इसकी गंध और स्वाद से चीटियां घरों से भागना शुरू कर देंगी।
बर्तन धोने का साबुन
डिश वाॅशर या बर्तन धोने का साबुन तो सभी के घरों में होता है। इसे चीटियां भगाने के लिए उपयोग में ला सकते हैं। बर्तन धोने के साबुन में थोड़ा पानी डालकर घोल बना लें। इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर चीटियों वाली जगह पर छिड़कें। चीटियां भागने लगती हैं।