Tuesday, July 1, 2025
हमारे राज्य बिग ब्रेकिंग : पीएम मोदी के नीति आयोग की...

बिग ब्रेकिंग : पीएम मोदी के नीति आयोग की बैठक के बाद सीएम साय ने साझा किया अनुभव

-

नई दिल्ली/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केन्द्र में नीति आयोग की 9वीं शासी परिषद बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें 20 राज्यों और 6 केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों/उपराज्यपालों ने भाग लिया।

आज नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में आयोग के अध्यक्ष यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष वर्ष 2047 के “विकसित भारत” के स्वरूप को लेकर मुझे भी अपना दृष्टिकोण साझा करने का अवसर मिला। छत्तीसगढ़ की परिकल्पना में विकसित भारत का अर्थ मजबूत और सुरक्षित राष्ट्र तथा सुखी, समतामूलक और संपन्न समाज है। इसके निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी निभाने के लिए तैयार है।

विकसित भारत के निर्माण के लिए हमने विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का संकल्प लिया है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य नीति आयोग द्वारा विजन डाक्यूमेंट अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 तैयार किया जा रहा है। बैठक में समस्त केन्द्रीय मंत्री, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केन्द्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, गवर्निंग काउन्सिल के सदस्य और वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गवर्निंस काउंसिल की बैठक खत्म हो चुकी है. एक तरफ जहां बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि उनका माइक बंद कर दिया गया तो वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उन्होंने तय समय से ज्यादा बोला. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सीएम हिंमंत ने कहा, “मैंने नीति आयोग की बैठक में निर्धारित समय 7 सेकेंड से अधिक ठीक 7 मिनट 30 सेंकेंड तक बात की.” नीति आयोग की बैठक में भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी पार्टी के सीएम शामिल हुए थे. इंडिया गठबंधन ने इस बैठक का बहिष्कार किया. हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल हुई थी. उन्होंने इस बैठक से बाहर निकलकर बताया कि उन्होंने आरोप लगाया, “मुझे बोलने नहीं दिया गया. वे बार-बार घंटी बजा रहे थे. मुझे महज पांच मिनट बोलने के बाद रोक दिया गया.” टीएमसी चीफ ने आरोप लगाया, “आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को बोलने के लिए 20 मिनट दिए गए. असम, गोवा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने 10 से 12 मिनट तक अपनी बात रखी. विपक्ष की तरफ से मैं यहां अकेली नेता हूं और मुझे बोलने नहीं दिया गया.” नीति आयोग की इस बैठक में एनडीए की तरफ से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं पहुंचे थे. पदुचेरी में एनडीए के सीएम एन रंगासामी भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए. नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करे के लिए हर भारतीय सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं. इस बैठक को लेकर नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि यदि राज्य शासी परिषद की बैठक में भाग नहीं लेते हैं, तो यह उनका नुकसान है.

Latest news

राज्यपाल ने दी थी विदाई की शुभकामनाएं, कुछ घंटे बाद मिला एक्सटेंशन का आदेश ?

मुख्य सचिव को सेवा विस्तार पर मुहर - लेकिन ‘राजभवन’ रहा अंधेरे में! पूरे...

नई दिल्ली में सहकारिता की राष्ट्रीय कार्यशाला में केदार कश्यप हुए शामिल

छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों की दी जानकारी, सहकारिता मॉडल को...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!