Friday, January 10, 2025
हमारे राज्य उफनते डैम की स्थिति पर कर रही निगरानी, प्रशासन...

उफनते डैम की स्थिति पर कर रही निगरानी, प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के दिए निर्देश- लक्ष्मी राजवाड़े

-

सूरजपुर- जिले के भटगांव विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत चिकनी में स्थित पॉवर प्लांट में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। इस संकट की वजह से सभी 09 गेट बंद हो गए हैं, जिसके कारण डैम के ऊपर से पानी बह रहा है और दबाव तेजी से बढ़ रहा है। पानी के बढ़ते दबाव के चलते डेम के आसपास की स्थिति चिंताजनक हो गई है और प्रशासन ने तुरंत कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

इस आपात स्थिति में प्रशासन ने सबसे पहले चिकनी, मयूरधकी, बल्हिपानी, बिजलीडाड, लांजीत और अन्य गांवों के निवासियों को महान नदी से दूरी बनाए रखने और ऊंचे स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है। प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है और निचले इलाकों को तुरंत खाली कराया जा रहा है ताकि डैम में पानी बढ़ने पर संभावित खतरे को टाला जा सके।

संकट की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक एंव मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने त्वरित सूरजपुर जिला प्रशासन से संपर्क साधा। मंत्री राजवाड़े ने प्रशासन को तत्काल स्थिति सामान्य करने के निर्देश दिए और पल-पल की अपडेट ले रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से डैम के आसपास रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और नदी-नालों के किनारे ना जाएं।

जैसे ही घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी गई। वैसे ही सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास, भैयाथान एसडीएम सागर सिंह, ओड़गी जनपद सीईओ नृपेन्द्र सिंह, पुलिस बल समेत आला अधिकारी व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ टीम व आला अधिकारियों ने लगातार निचले स्तर पर बसे गांव के लोगों को ऊपर स्थित गांवों में शिफ्ट किया गया। लगातार एनडीआरएफ की टीम व अधिकारियों द्वारा लोगों को ख़तरे वाले स्थानों पर नहीं जाने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि इस बारिश में कभी भी बाढ़ का स्तर बढ़ सकता है।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने प्रशासन को हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं ताकि स्थिति को जल्दी से जल्दी नियंत्रित किया जा सके। मंत्री राजवाड़े ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संपर्क में हैं और लगातार लोगों को जागरूक करने की अपील कर रही हैं।

मंत्री राजवाड़े की सक्रियता से स्पष्ट होता है कि वे अपने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहते हुए स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजवाड़े ने स्थानीय प्रशासन से कहा है कि वे सभी जरूरी उपाय करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी नागरिक को कोई नुकसान न हो।

प्रशासन और मंत्री राजवाड़े के इस तत्परता से संकट की स्थिति को नियंत्रित करने की प्रयास सराहनीय हैं। लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील के साथ, मंत्री राजवाड़े और प्रशासन मिलकर इस संकट से निपटने के लिए तैयार हैं। इस प्रकार की आपात काल की स्थिति में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की सक्रियता और जनता के प्रति उनके समर्पण ने उनके नेतृत्व की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।

जिले में हो रही भारी वर्षा और डेम की स्थिति को देखते हुए, प्रशासन और जनता के बीच आपसी सहयोग और विश्वास की जरूरत है। मंत्री राजवाड़े की अपील और प्रशासनिक कदमों से उम्मीद की जा सकती है कि इस संकट का समाधान जल्द ही निकलेगा और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

बता दें कि, जनपद पंचायत ओड़गी के आला अधिकारी समेत एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार पूरी रात चिकनी पावर प्लांट डैम के आस पास व निचले स्तर पर स्थित गांवों के लोगों को अलर्ट मोड में रखा और दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया गया। ताकि कोई भी अनहोनी होने से बचा जा सकें। इस मौके पर ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, एसडीओ मानवेन्द्र सिंह, महेन्द्र कुशवाहा, जनकराम वर्मा समेत आला अधिकारी व पुलिस प्रशासन का सहयोग मिल रहा है।

Latest news

रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीएम साय ने शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर किया आत्मीय स्वागत

रायपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह...

महतारी वंदन योजना: लाभ से वंचित महिलाएं भर सकेंगी फार्म, निकाय चुनाव के बाद शुरू होगी प्रक्रिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार अपनी सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक ‘महतारी वंदन योजना’ से छूटी हुई महिलाओं को...

रायपुर में गौमांस बिक्री पर भड़के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कहा- अपनी हरकतें सुधार लो या छत्तीसगढ़ छोड़ दो

रायपुर: राजधानी रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना...

ईडी ने किया 10 हजार करोड़ रुपये के विदेशी भुगतान घोटाले का खुलासा

नई  दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध विदेशी भुगतान के मुकदमों की पहले से जारी एक जांच...

सुकमा: सुरक्षा बलों ने 10 किलो का IED विस्फोटक किया निष्क्रिय

सुकमा।सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की एक और...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!