सूरजपुर/दतिमा मोड़:– सूरजपुर के दतीमा में भारी संख्या में भगवान भोलेनाथ के भक्त रेणुका नदी से जल लेकर कांवड़ यात्रा निकाल शिव मंदिर में जल चढ़ाने को पहुंचे। इस दौरान आपसी भाईचारे सौहार्द की खूबसूरत तस्वीर देखने को भी मिली जहां मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा भगवान भोलेनाथ के भक्त कांवड़ियों के लिए दतिमा चौक में जलपान की व्यवस्था की गई। ऐसे में मुस्लिम समुदाय के द्वारा किए आयोजन की सभी भोलेनाथ भक्त तारीफ करते नजर आए।
गौरतलब है की शिवभक्त खोपा स्थित रेणुका नदी से जल भरकर निकले थे जहा दतिमा स्थित शिवमंदिर में भगवान शिव को जल चढ़ाने पहुंचे वहीं दतिमा चौक में मुस्लिम समुदाय व उनकी अगुवाई करते इरफान अंसारी के द्वारा कांवड़ियों के लिए जलपान का आयोजन किया गया था।
मुस्लिम समुदाय के पहल के सहयोग में स्थानीय भोलेनाथ भक्त भी हुए शामिल
दतिमा में कांवड़ियों के लिए जलपान कार्यक्रम के आयोजन में मुस्लिम समुदाय के साथ साथ हिंदू समुदाय के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए मुस्लिम समुदाय के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की वहीं हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने आगे भी एक दूसरे के त्योहारों में सहयोग करने और मिलकर सभी त्योहारों को मनाने की बात करते नजर आए।
जलपान कार्यक्रम के आयोजक इरफान अंसारी ने बताया की सभी धर्म और पर्व एक समान है और सभी को समाज में एक दूसरे से आपसी सौहाद्र बनाए रखने के लिए इस तरह की पहल आगे भी की जाएगी।