Sunday, January 26, 2025
बड़ी खबर आखिर क्या होता है 56 भोग मैं जो नंदलाल...

आखिर क्या होता है 56 भोग मैं जो नंदलाल कृष्ण को है अति प्रिय, जाने ये पौराणिक कहानी …

-

नई दिल्ली : भगवान कृष्ण को 56 भोग चढ़ाने की परंपरा प्रेम और भक्ति में निहित एक अत्यंत पूजनीय और प्राचीन प्रथा है. इस भव्य प्रसाद के पीछे की कहानी उतनी ही आकर्षक है जितनी कि यह भक्ति का प्रतीक है, जो भगवान कृष्ण और उनके भक्तों के बीच के गहरे बंधन को दर्शाती है.

56 भोगकी कहानी

56 भोग की उत्पत्ति गोवर्धन लीला की पौराणिक घटना से जुड़ी है, जहां भगवान कृष्ण ने अपने बाल रूप में अपनी छोटी उंगली पर विशाल गोवर्धन पर्वत को उठाया था. यह घटना वृंदावन के गांव में हुई थी, जहां भगवान इंद्र के क्रोध के कारण पूरे क्षेत्र में बाढ़ आने का खतरा था. भगवान कृष्ण ने अपने भक्तों और मवेशियों की रक्षा करते हुए, विशाल गोवर्धन पर्वत को उठाया और उन्हें सात दिन और रात तक इसके नीचे आश्रय दिया. इस अवधि के दौरान, कृष्ण ने भोजन नहीं किया, क्योंकि उनका पूरा ध्यान अपने भक्तों की रक्षा करने पर था.

बारिश कम होने और ग्रामीणों के सुरक्षित होने के बाद, वृंदावन के लोग, खासकर उनकी प्यारी मां यशोदा, कृष्ण के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित थीं. उन्होंने हिसाब लगाया कि कृष्ण आमतौर पर दिन में आठ बार भोजन करते थे. चूंकि उन्होंने सात दिनों तक उपवास किया था, इसलिए यशोदा ने उन्हें 56 अलग-अलग व्यंजन चढ़ाने का फैसला किया. भक्ति के इस कार्य ने छप्पन भोग की अवधारणा को जन्म दिया. भगवान कृष्ण को 56 भोग अर्पित किया जाता है, जिसमें वे छप्पन व्यंजन शामिल होते हैं जो उन्हें अत्यंत प्रिय हैं.

ये छप्पन भोग इस प्रकार हैं:

भात, दाल, चटनी, कढ़ी, दही शाक की कढ़ी, सिखरन, शरबत, बाटी, मुरब्बा, शर्करा युक्त बड़ा, मठरी, फेनी, पूरी, खजला, घेवर, मालपुआ, साग, अधानौ अचार, मोठ, खीर, दही, गाय का घी, मक्खन, चोला, जलेबी, मेसू, रसगुल्ला, पगी हुई महारायता, थूली, लौंगपूरी, खुरमा, दलिया, परिखा, सौंफ, बिलसारू, लड्डू, मलाई, रबड़ी, पापड़, सीरा, लस्सी, सुवत, मोहन, सुपारी, इलायची, फल, तांबूल, मोहन भोग, लवण, कषाय, मधुर, तिक्त, कटु और अम्ल

56 भोग का प्रतीकात्मक अर्थ
संख्या 56 का आध्यात्मिक महत्व भी है. यह भगवान कृष्ण की भूख को शांत करने और संतुष्ट करने के लिए किए गए कुल प्रसाद को दर्शाता है. व्यंजनों की विविधता भक्तों के अपने प्रिय देवता के प्रति प्रेम, देखभाल और भक्ति की प्रचुरता का प्रतीक है. प्रसाद में मिठाई, नमकीन, फल, सूखे मेवे और कई अन्य व्यंजन शामिल हैं, जिन्हें अत्यंत भक्ति और पवित्रता के साथ बनाया जाता है. 56 भोग केवल एक प्रसाद नहीं है; यह भक्त और देवता के बीच दिव्य बंधन का उत्सव है. ऐसा माना जाता है कि भगवान कृष्ण को 56 भोग चढ़ाने से वे बेहद प्रसन्न होते हैं और भक्तों को असीम आशीर्वाद मिलता है.

56 भोग चढाने की पूरे भारत में है परंपरा
56 भोग चढ़ाने की परंपरा का पालन बहुत उत्साह के साथ किया जाता है, खासकर भगवान कृष्ण के जन्मदिन जन्माष्टमी के दौरान. भारत भर के मंदिर, खासकर वृंदावन, मथुरा और द्वारका में, भक्ति के प्रतीक के रूप में 56 भोग तैयार करते हैं और चढ़ाते हैं. प्रत्येक व्यंजन को दूध, मक्खन और मिठाई जैसी सामग्री का उपयोग करके सावधानीपूर्वक तैयार किया जाता है, जो कृष्ण को विशेष रूप से प्रिय हैं. ओडिशा के पुरी में, जगन्नाथ मंदिर में भी 56 भोग की परंपरा का पालन किया जाता है, जहां भगवान जगन्नाथ, जिन्हें श्री कृष्ण का अवतार माना जाता है, को प्रतिदिन इसी तरह का भोज चढ़ाया जाता है. इन प्रसादों की तैयारी सख्त अनुष्ठानों और रीति-रिवाजों का पालन करती है, जिससे पूरी प्रक्रिया पवित्र हो जाती है.

Latest news

संबंध बनाकर महिला को छोड़ देने वाले पापी नर्क में पाते हैं भयानक सजा, गरुड़ पुराण क्या कहता है…

नई दिल्ली:- गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु और पक्षीरा जगरुड़ के बीच हुई बातचीत के बारे में विस्तार...

लाल किले में भारत पर्व 2025 : छत्तीसगढ़ की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

रायपुर। नई दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में आयोजित हो रहे भारत पर्व 2025 में छत्तीसगढ़ की...

राजधानी में धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

रायपुर। रायपुर के मोवा स्थित मितान विहार कालोनी में मतांतरण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, मितान...

सुकमा के इस गांव में पहली बार फहराया तिरंगा, जवानों के साथ ग्रामीणों ने मनाया गणतंत्र दिवस

Sukma : छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोर नक्सल क्षेत्र सुकमा के तुमालपाड़ में सुरक्षा...
- Advertisement -

नगरीय निकाय एवं पंचायतों में भाजपा के खिलाफ मतदान होगा – दीपक बैज

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि नगरीय निकाय एवं पंचायतों में भाजपा के खिलाफ मतदान...

भाजपा और सरकार के संरक्षण में प्रदेश में धर्मांतरण की घटनायें बढ़ गयी – कांग्रेस

रायपुर । भाजपा के राज में धर्मातरण की घटनाये बढ़ गयी है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!