Stree 2 Box Office: श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस की रानी बनी बैठी है। इसकी ताबड़तोड़ कमाई जारी है। यह फिल्म सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों तक छाई हुई है। इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े इस बात का सबूत पेश कर रहे हैं। पहले ही सप्ताह में फिल्म की कमाई 400 करोड़ रुपये पार पहुंच गई है और अब इसने 500 करोड़ क्लब में शामिल होने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।