Tuesday, July 15, 2025
हमारे राज्य नकली पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़ : पाउडर और तेल...

नकली पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़ : पाउडर और तेल से तैयार किया जा रहा था पनीर, प्रशासन की टीम पहुंची, तो देखकर रह गयी हैरान

-

रायपुर। राजधानी में पनीर के नाम पर जहर खिलाने का भंडाफोड़ हुआ है। जहां पाउडर और तेल से पनीर बनाया जा रहा था। फुड विभाग की छापेमारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है।  भाठागांव में नेशनल हाईवे के पास बंसल डेयरी में ये छापेमारी हुई है। नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री बुधवार शाम पकड़ी गई। जानकारी के मुताबिक यहां दूध पाउडर के साथ पाम ऑयल मिलाकर पनीर तैयार किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को वहां से भारी मात्रा में नकली पनीर बरामद हुआ है।

दरअसल फूड डिपार्टमेंट को वहां नकली पनीर बनाने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने वहां छापा मारा। टीम ने नकली पनीर सीज कर उसके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे हैं।अफसरों के मुताबिक, डेयरी में स्किम्ड मिल्क पाउडर के साथ पाम ऑयल और पानी को मिलाकर दूध की तरह लिक्विड बनाया जा रहा था। इसके बाद बॉयलर से हीट गर्म करके पनीर तैयार किया जा रहा था।

खाद्य विभाग की टीम ने नकली पनीर सीज करने के साथ ही उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। हालांकि त्योहार के मौके पर कई खेप पनीर यहां से सप्लाई की जा चुकी थी, लिहाजा इस नकली पनीर को कहां कहां खपाया गया, इसे लेकर भी हड़कंप मचा हुआ है।

Latest news

तेज रफ्तार वाहन ने कुचले 17 गौवंश, 5 घायल – चालक फरार

रतनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीह की घटना, सड़क पर...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!