Sunday, January 26, 2025
हमारे राज्य हमारा संविधान सत्य का दस्तावेज है – किरण देव

हमारा संविधान सत्य का दस्तावेज है – किरण देव

-

रायपुर।संविधान गौरव दिवस अभियान को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने कहा इस देश में कांग्रेस ने इन 77 वर्षों में अपने हितों को लेकर संविधान का संशोधन किया है अब जब समाज में संविधान के मुताबिक हम विकास योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सफल हो रहे हैं तो कांग्रेस को पीड़ा हो रही है। उन्होंने कहा कि भारतरत्न बाबा साहब अम्बेडकर ने देश के लिए अपना सर्वत्र निछावर कर दिया ऐसे देव तुल्य बाबा साहब को कांग्रेस ने हमेशा अपमानित करने का काम किया है। हम सब समाज के बीच कांग्रेस के फैलाए झूठे भ्रम को दूर करने संविधान गौरव दिवस के माध्यम से पहुंचेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व अभियान के प्रदेश प्रभारी डॉ. गुरुप्रकाश पासवान कहा कि कांग्रेस ने अपने लाभ के लिए संविधान को लेकर समाज में भ्रम फैलाने का कुत्सित कार्य किया है वह अक्षम्य है। संविधान हम सब के आस्था का पवित्र ग्रंथ है। जिसे लेकर कांग्रेस ने एक भ्रम फैलाकर बाबा साहब के अपमान के साथ-साथ ही संविधान का भी अपमान किया है। हमने जो कार्य बाबा साहब के पुर्नप्रतिष्ठा के लिए किया है उसे सब तक ले जाने की जरूरत है। पंच तीर्थ, अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर के साथ ही बाबा साहब के सम्मान में दिये गये भारतरत्न से लेकर भीम एप्प के बारे में विस्तार से चर्चा करने की जरूरत है। युवा पीड़ी को उनके साहित्य से भी जोड़ना होगा। कांग्रेस भ्रामक जानकारी दे रही है लेकिन हमें सत्य से समाज को अवगत कराना होगा। उन्होंने कहा कि हमने जो संकल्प बाबा साहब को लेकर किया था उसे लगातार पूर्ण करने में जुटे हैं।

कांग्रेस को केवल झूठ पसंद है : नारायण चंदेल
संविधान गौरव दिवस अभियान के प्रदेश संयोजक नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस को तो हमेशा झूठ पसंद है और संविधान को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाकर केवल जन आस्था के साथ मजाक कर रही है। संविधान हमारे लिए ग्रंथ है जिसके माध्यम से हम सब सामाजिक समरसता के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए हम सबको मंडल स्तर तक जाना होगा। भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय का अभियान की सफलता को लेकर आवश्यक व संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नवीन मारकंडे ने किया व आभार पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा ने माना। इस मौके पर पूर्व सांसद कमला पाटले, पूर्व मंत्री व विधायक पुन्नूलाल मोहले प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, संजय श्रीवास्तव सहित जिलाध्यक्ष व पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

कमेटी हुई गठित
अभियान को सफल बनाने संभागवार कमेटी का गठन किया गया है जिसके प्रभारी नारायण चंदेल को बिलासपुर संभाग, विधायक गुरु खुशवंत साहेब को दुर्ग संभाग, विधायक नीलकंठ टेकाम को बस्तर संभाग, डॉ. नवीन मारकंडे को सरगुजा संभाग व डॉ. किरण बघेल को रायपुर संभाग का कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है

Latest news

नीट यूजी परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, ऑप्शनल प्रश्न हटाए, टाइम भी…

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। एनटीए...

राज्यपाल रमेन डेका ने राजधानी रायपुर में पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया

रायपुर, 26 जनवरी 2025/गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका द्वारा आज यहां राजधानी रायपुर...

ED का अब रायपुर में पूर्ण जोनल ऑफिस, जॉइंट डायरेक्टर प्रभात की नियुक्ति

रायपुर । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ की राजधानी में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए अपने सब-जोनल ऑफिस...
- Advertisement -

निकाय-पंचायत चुनाव : कवर्धा, रायगढ़ जिले के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी…

रायपुर । नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करनी...

ड्यूटी छोड़ प्राइवेट कंपनी का बिजनेस देख रहा था सरकारी टीचर, निलंबन आदेश जारी

जशपुर। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी हर्बल लाइफ का प्रचार प्रसार करने वाले शिक्षक को निलंबित किया गया है। शिक्षक...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!