सुकमा। जिले में नक्सल विरोधी अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। दो महिला नक्सलियों समेत 9 हार्डकोर नक्सलियों ने सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों में से दो पर 8-8 लाख रुपये और चार पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। कुल मिलाकर इन नक्सलियों पर 43 लाख रुपये का इनाम था।
बुर्कापाल हमले समेत दर्जनों मामलों में थे शामिल
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर बुर्कापाल घटना समेत कई बड़ी हिंसक वारदातों में शामिल होने के आरोप हैं। इन नक्सलियों की गतिविधियों से क्षेत्र में लंबे समय से दहशत का माहौल था।
नियद नेल्ला नार योजना और कैंपों से बढ़ा दबाव
पुलिस का मानना है कि आत्मसमर्पण का मुख्य कारण सरकार की नियद नेल्ला नार योजना और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नए कैंपों की स्थापना से बढ़ा दबाव है। इससे नक्सली संगठन कमजोर पड़ रहे हैं और उनका नेटवर्क टूट रहा है।
पुनर्वास योजना का मिलेगा लाभ
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास योजना के तहत सहायता दी जाएगी। इन नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
पुलिस और प्रशासन की यह बड़ी सफलता न केवल क्षेत्र में शांति स्थापित करने में मददगार होगी, बल्कि अन्य नक्सलियों को भी आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित कर सकती है।