दुर्ग। दुर्ग रेलवे जंक्शन पर शनिवार को एक AC 3 टियर बोगी में अचानक आग लग गई। यह बोगी मालवाहक लाइन में खड़ी थी और फिलहाल उपयोग में नहीं थी। आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है, लेकिन घटना ने रेलवे प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया। घटना के दौरान बोगी खाली थी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जांच जारी
मोहन नगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर रेलवे प्रशासन और पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है और यह जांच का विषय बना हुआ है।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच के बाद ही आग लगने के पीछे की वजह का पता चल सकेगा।