रायपुर। भाटापारा के विधायक, उनकी पत्नी, दो बेटियां, रिश्तेदारों की दो महिलाएं और पीसीओ चालक सहित कुल आठ लोग एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। यह हादसा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र में नदिरा मोड़ के पास हुआ, जब विधायक परिवार सहित प्रयागराज में कुंभ मेले के लिए जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, उनकी कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल बभनी में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रायपुर रेफर किया गया है।
घटना के बाद प्रशासन और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत एवं बचाव कार्य किया। इस हादसे की खबर सुनते ही विधायक के समर्थक और स्थानीय लोग उनकी कुशलता की जानकारी लेने पहुंचे।
प्रशासन ने की अपील:
सड़क पर यात्रा करते समय सतर्कता बरतें और यातायात नियमों का पालन करें। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है।
स्थिति गंभीर नहीं:
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, घायलों की हालत गंभीर नहीं है। सभी का इलाज रायपुर में जारी है। विधायक और उनके परिवार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।