मुबंई। इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरु हो रही पांच मैचों की टी20 श्रृखंला के लिये शनिवार शाम भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी। सूर्य कुमार यादव की अगुवायी वाली 15 सदस्यीय टीम में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।
22 जनवरी को भारतीय टीम कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। शमी ने 2023 के विश्वकप में अपना पिछला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। इसके बाद उन्हे एड़ी की चोट और घुटने की तकलीफ के चलते मैदान से बाहर रहना पड़ा।