गरियाबंद। छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुल्हाड़ी घाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में माओवादियों के केंद्रीय कमेटी के सदस्य और एक करोड़ के इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती के मारे जाने की पुष्टि हुई है। अब तक 14 से अधिक महिला और पुरुष नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं। मारे गए नक्सलियों में माओवादी संगठन के वरिष्ठ कैडर शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।
ऑटोमैटिक हथियार बरामद
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने SLR राइफल जैसे ऑटोमैटिक हथियारों सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। यह नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
संयुक्त टीम का ऑपरेशन जारी
यह अभियान गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप E30, कोबरा 207, CRPF 65 और 211 बटालियन तथा ओडिशा की SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम द्वारा संचालित किया गया। सुरक्षाबल 19 जनवरी 2025 की शाम से कुल्हाड़ी घाट क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।
लगातार मुठभेड़ जारी
सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच पिछले 36 घंटे से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। इस ऑपरेशन के तहत अब तक 14 से अधिक शव बरामद किए गए हैं, और इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बड़ा असर
इस मुठभेड़ को नक्सल संगठन के खिलाफ एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दबदबा कम करने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है।