रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा और 21 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कुल 17 बैठकें होंगी, जिसमें राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण से होगी, जिसमें वे सरकार की नीतियों और योजनाओं का जिक्र करेंगे।
बजट सत्र के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने कुल 1862 सवाल लगाए हैं। इनमें 943 तारांकित और 871 अतारांकित सवाल शामिल हैं। अधिकांश सवाल ऑनलाइन माध्यम से लगाए गए हैं। माना जा रहा है कि विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है, जिससे सत्र के दौरान तीखी बहस और हंगामे की संभावना जताई जा रही है।
विधानसभा सूत्रों के अनुसार, सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इसके अलावा, बजट पर विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है, जिसमें राज्य की आर्थिक स्थिति और विकास योजनाओं पर मंथन किया जाएगा।
संभावित मुद्दे बन सकते हैं चर्चा का केंद्र
इस बजट सत्र में महंगाई, बेरोजगारी, कृषि नीतियां, कानून-व्यवस्था और सरकारी योजनाओं की प्रगति जैसे मुद्दों पर विपक्ष हमलावर हो सकता है। सत्तापक्ष अपनी उपलब्धियों को गिनाकर विपक्ष के आरोपों का जवाब देगा।
बजट सत्र की कार्यवाही को लेकर प्रशासन भी पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। विधानसभा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे ताकि कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके।