रायपुर, 15 फरवरी 2025 – नगर निगम रायपुर चुनाव 2025 की मतगणना के दौरान शहर में सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस ने विशेष पार्किंग एवं डायवर्जन प्लान जारी किया है। मतगणना स्थल शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के आसपास वाहनों की सुचारू पार्किंग और यातायात नियंत्रण के लिए यह योजना बनाई गई है।
यातायात पुलिस द्वारा जारी निर्देश:
- अधिकारी और आब्जर्वर वाहनों को विशेष अनुमति – केवल आब्जर्वर, आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) और एआरओ (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर) के वाहनों को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रवेश की अनुमति होगी।
- शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के लिए पार्किंग व्यवस्था – मतगणना कार्य में लगे सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज गेट के पास मैदान में पार्क करेंगे और पैदल मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे।
- प्रत्याशियों एवं गणना एजेंटों के लिए पार्किंग – वे अपने वाहन कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने निर्धारित पार्किंग में खड़े करेंगे और पैदल अंदर जाएंगे।
- मीडिया वाहनों की व्यवस्था – प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वाहनों के लिए कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर विशेष पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
- भारी वाहनों का डायवर्जन – मतगणना के दौरान पुराना धमतरी रोड, कमल विहार तिराहा और भरेंगाभाठा चौक से भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
यातायात पुलिस ने अपील की है कि सभी संबंधित व्यक्ति निर्धारित नियमों का पालन करें, ताकि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या जाम की स्थिति न बने।