रायपुर, 14 फरवरी: राजधानी रायपुर के सरोना इलाके में स्थित एक डेयरी में संदिग्ध मांस मिलने की सूचना पर हंगामा खड़ा हो गया। बड़ी संख्या में गौ सेवक मौके पर पहुंचे और हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, सरोना की एक डेयरी में कढ़ाई और रेफ्रिजरेटर में संदिग्ध मांस पाया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता और अन्य गौ सेवक मौके पर एकत्र हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन डेयरी संचालक और कर्मचारी पहले ही वहां से फरार हो चुके थे।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुरानी बस्ती सीएसपी समेत दो थाना प्रभारियों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने डेयरी को सील कर दिया और संदिग्ध मांस को जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और अगर गौमांस होने की पुष्टि होती है, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन
इस घटना के बाद बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन कर सकते हैं।
प्रशासन की अपील
पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।