रायपुर / दुर्गा कालेज हीरक जयंती के अवसर पर पूर्व छात्रों का मिलन समारोह 16 फरवरी को सम्पन्न होगा जिसमें 1951 से लेकर 2024 तक जिन छात्र छात्राओं ने दुर्गा कालेज में पढ़ाई की उन सभी छात्र छात्राओं से संपर्क कर कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है।
जिस हेतु पिछले एक माह से तैयारी आरंभ है लगातार दुर्गा कालेज में बैठके की जा रही है और आयोजन की तिथि को लेकर अंतिम रूप दिया गया एलमुनी मिट में 1951 से लेकर अब तक के सभी दुर्गा कालेज के प्राचार्य दुर्गा कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने दुर्गा कालेज में पढ़कर उच्च पदों को सुशोभित किया। उन सभी को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है दुर्गा कालेज एलमूनि मीट में समारोह में पुरानी यादों को स्मरण करते हुए गीत संगीत के कार्यक्रम भी पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य राज्यों में दुर्गा कालेज से पढ़कर व्यवसाय और अन्य कार्यों में बसे पूर्व छात्र भी बड़ी संख्या में 16 फरवरी के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आयेंगे।
दुर्गा कालेज एलुमनी मिट सम्पन्न करने हेतु टीम का गठन किया गया जो निम्नानुसार है शिक्षकगण पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आमंत्रण टीम जग्गूसिंह ठाकुर, संजय शर्मा, अजय दानी, अमन झा मंच संचालन राजेश मिश्रा, योगेश अग्रवाल अमरजीत सिंह छाबड़ा अजय शर्मा जी राजकुमार राठी टेंट और भोजन व्यवस्था संतोष अग्रवाल, सत्यप्रकाश झुनझुनवाला, शिवरतन गुप्ता, अनिल छाटबार प्रचार प्रसार विजय हिषिकर रामावतार तिवारी राजकुमार राठी राजेश मिश्रा बैनर पोस्टर मोमेंटो अमरजीत सिंह छाबड़ा सत्यप्रकाश फोटो वीडियो
अमरजीत सिंह संधू स्वागत समिति यशवंत अग्रवाल, जसबीर सिंह सलूजा, जयप्रकाश प्रकाश उपाध्याय, वसंत सेठिया, पूजा मोहिते, शोभा सोनी सांस्कृतिक कार्यक्रम अमन झा, विनय शर्मा, मोहम्मद रजी, कार्तिक गायकवाड, श्री हरेराम शर्मा कोष संग्रह समिति संतोष अग्रवाल, वसंत सेठिया, अजय दानी,जसबीर सलूजा, जयप्रकाश उपाध्याय इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के शिक्षकगण और पूर्व छात्र छात्राओं सहित पूरी टीम पूर्व छात्र छात्राओं के कार्यक्रम को सफल बनाने लगी हुई है।