गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारी को लेकर स्कूल में हुए विवाद के दौरान सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो ने प्रधान पाठक भीष्म प्रसाद त्रिपाठी को चप्पल से पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला गौरेला क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला धनौली का है, जहां चुनावी तैयारियों को लेकर शिक्षक और प्रधान पाठक के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो ने गुस्से में प्रधान पाठक पर चप्पल से हमला कर दिया।
प्रधान पाठक भीष्म प्रसाद त्रिपाठी ने इस घटना की शिकायत उच्च अधिकारियों से की और गौरेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग भी जांच में जुट गया है।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के अनुसार, स्कूल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्र की तैयारियां की जा रही थीं। इस दौरान प्रधान पाठक और सहायक शिक्षिका के बीच किसी मुद्दे को लेकर विवाद हो गया। बहस बढ़ने पर शिक्षिका ने आपा खो दिया और हाथ में चप्पल लेकर प्रधान पाठक को पीटने लगी।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और शिक्षकों के आचरण पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस मामले में प्रशासन क्या कदम उठाता है।