मोहला-मानपुर, 24 फरवरी 2025 – राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में छह स्थानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर की गई।
सूत्रों के अनुसार, एनआईए की टीमों ने छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्रिंटर, हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव और कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं। एनआईए ने यह तलाशी भाजपा नेता बिरजू राम तारम की हत्या से जुड़े मामले की जांच के तहत की।
सीपीआई (माओवादी) नेटवर्क पर शिकंजा
एनआईए की जांच आरसी-16/2024/एनआईए/आरपीआर केस के तहत हो रही है। एजेंसी ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के समर्थकों और ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के परिसरों की तलाशी ली। जांच में यह संदेह जताया गया है कि इन सहानुभूति रखने वालों और ओजीडब्ल्यू ने माओवादी कैडरों को पनाह देने और सैन्य सहायता मुहैया कराने में भूमिका निभाई है।
बिरजू राम तारम हत्याकांड
भाजपा नेता बिरजू राम तारम की अक्टूबर 2023 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या में इंसास राइफल का इस्तेमाल किया गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 8 मार्च 2024 को जांच एनआईए को सौंपी गई थी।
माओवादी नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई
एनआईए पूरे देश में सीपीआई (माओवादी) के आतंकी नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। एजेंसी का कहना है कि वह इस संगठन की गतिविधियों को खत्म करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।