Saturday, April 19, 2025
बड़ी खबर बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: साइबर ठगी के बड़े...

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, 19 गिरफ्तार

-

सुनील सिंह की कलम

बिलासपुर। साइबर अपराधों पर शिकंजा कसते हुए बिलासपुर पुलिस ने एक बड़े ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग फर्जी बैंक खातों (म्यूल अकाउंट) के जरिए करोड़ों रुपये का अवैध लेन-देन कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें निजी बैंकों के कर्मचारी भी शामिल हैं।

97 लाख रुपये की रकम होल्ड, 300 से ज्यादा फर्जी अकाउंट और सिम कार्ड का खुलासा

पुलिस जांच में पता चला कि ठग ऑनलाइन लोन, केवाईसी अपडेट, नौकरी और निवेश का झांसा देकर लोगों को निशाना बनाते थे। वे अवैध ट्रांजेक्शन के लिए फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल करते थे। अब तक 3 करोड़ रुपये के ग़ैरक़ानूनी लेन-देन का पता चला है, जबकि 97 लाख रुपये वाले बैंक खातों को पुलिस ने होल्ड करा दिया है।

दिल्ली-अलवर समेत कई राज्यों तक फैला था नेटवर्क

जांच में सामने आया कि यह गिरोह दिल्ली, अलवर और अन्य राज्यों में भी सक्रिय था। पुलिस को 300 से अधिक फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड मिले हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा था।

एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य राज्यों में भी उनकी गतिविधियों की जांच की जा रही है। पुलिस इस नेटवर्क के बाकी सदस्यों तक पहुंचने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।

बिलासपुर पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर ठगों में हड़कंप मच गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी अज्ञात कॉल, लोन या निवेश के झांसे में न आएं और किसी के साथ अपने बैंक डिटेल साझा न करें।

Latest news

21 को बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव

मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने लिया बैठक

उप मुख्यमंत्री साव ने 28 स्कूलों में स्मार्ट क्लास-रूम का किया शुभारंभ

स्मार्ट क्लास से विषयों को और अधिक अच्छे से समझ सकेंगे बच्चे, पढ़ाई...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!