दंतेवाड़ा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मूलवासी बचाव मंच (MBM) के संचालक रघु मीडियामी को गिरफ्तार किया है। उन पर नक्सलियों से धन लेकर छत्तीसगढ़, झारखंड और तेलंगाना सहित कई राज्यों में आंदोलनों को संचालित करने का आरोप है।
सूत्रों के मुताबिक, NIA की टीम ने दंतेवाड़ा से रघु मीडियामी को हिरासत में लिया और उन्हें जगदलपुर स्थित NIA की विशेष अदालत में पेश किया। मीडियामी पर नक्सलियों की आर्थिक मदद से संबंधित गंभीर आरोप लगे हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले ही मूलवासी बचाव मंच (MBM) संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था। माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी से नक्सल समर्थित गतिविधियों पर कड़ा प्रहार हुआ है।
NIA की कार्रवाई पर प्रशासन सतर्क
NIA के इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सूत्रों का कहना है कि NIA इस मामले में और भी गिरफ्तारियां कर सकती है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जांच जारी है।
सरकार पहले ही लगा चुकी है MBM पर बैन
मूलवासी बचाव मंच को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पहले ही इस पर प्रतिबंध लगा चुकी है, क्योंकि इस संगठन के नक्सली कनेक्शन की बात सामने आई थी। अब NIA की इस कार्रवाई से इस मामले में नए खुलासे होने की संभावना है।