Friday, March 28, 2025
बड़ी खबर मुजगहन में धर्मांतरण का मामला गरमाया, थाने में हंगामा

मुजगहन में धर्मांतरण का मामला गरमाया, थाने में हंगामा

-

रायपुर। राजधानी में धर्मांतरण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ताजा मामला रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के जुलूम गांव का है, जहां कई सालों से लोगों को लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है। इससे पहले WRS कॉलोनी में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। जुलूम गांव में स्थानीय लोगों का आरोप है कि संतान न होने पर बच्चा होने का भरोसा दिलाया जा रहा है। इसके साथ ही परीक्षाओं में पास कराने और पैसों का लालच देकर भी लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।

तीन पुरुष और दो महिलाएं हिरासत में

मामले की शिकायत मिलने पर मुजगहन थाना पुलिस ने तीन पुरुष और दो महिलाओं को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन पर गांव के भोले-भाले लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। पूछताछ के दौरान मामला तब गरमा गया, जब बजरंग दल के कार्यकर्ता और ईसाई समुदाय के लोग थाने में पहुंच गए और एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

थाने में जमकर हुई नारेबाजी

थाने में दोनों पक्षों की मौजूदगी से माहौल तनावपूर्ण हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता धर्मांतरण को लेकर आक्रोशित थे, वहीं ईसाई समुदाय के लोग इसे गलत आरोप बताते हुए विरोध कर रहे थे। दोनों पक्षों के बीच जमकर नारेबाजी हुई, जिसके बाद पुलिस को स्थिति संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस कर रही है जांच

मुजगहन थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जिन लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है, उनके खिलाफ आरोपों की सत्यता की पुष्टि की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि धर्मांतरण में लालच देने की बात कितनी सही है।

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

रायपुर में धर्मांतरण के मामले पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। कुछ समय पहले WRS कॉलोनी में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद हुआ था। लगातार बढ़ते ऐसे मामलों ने पुलिस और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर माहौल शांत कराया है। मामले की विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

रायपुर नगर निगम का 2025 का बजट पेश: 1529 करोड़ का फायदे का बजट

रायपुर: रायपुर नगर निगम का 2025 का वार्षिक बजट आज महापौर मीनल चौबे...

CBI की छापेमारी पर सियासी घमासान, भूपेश बघेल ने मोदी-शाह पर लगाया संरक्षण का आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में CBI की छापेमारी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया...

15 घण्टे की छापेमारी, भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा, फिर कुछ नहीं मिला ?

भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर केंद्रीय...

कश्मीर की वादियों में बसा स्वर्ग: बेताब घाटी भी हैं अद्भुत, ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए मजेदार

पहलगाम (अनंतनाग)।बर्फ से ढके पहाड़ों, हरी-भरी वादियों, बहती नदियों और घने जंगलों...
- Advertisement -

अन्नपूर्णा सर्किट: हिमालय की गोद में बसा दुनिया का सबसे खूबसूरत हाई-एल्टीट्यूड ट्रेक

काठमांडू: नेपाल में स्थित अन्नपूर्णा सर्किट ट्रेक को दुनिया के सबसे रोमांचक...

चूड़धार ट्रैक: शिव की नगरी में रोमांच, प्रकृति और आस्था का अद्भुत संगम

हिमाचल प्रदेश की सुरम्य वादियों में बसा चूड़धार ट्रैक अपने अनूठे प्राकृतिक सौंदर्य,...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!