Saturday, March 29, 2025
हमारे राज्य जेसीआई रायपुर कैपिटल ने आयोजित की प्रभावी सार्वजनिक भाषण...

जेसीआई रायपुर कैपिटल ने आयोजित की प्रभावी सार्वजनिक भाषण पर संगोष्ठी

-

रायपुर। जेसीआई रायपुर कैपिटल ने बीते रविवार को “प्रभावी सार्वजनिक भाषण” (इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग) विषय पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन विधान सभा रोड स्थित ग्वाला रेस्टोरेंट में किया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य युवाओं और पेशेवरों में संवाद कला को निखारना था, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने विचारों को अभिव्यक्त कर सकें।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, प्रसिद्ध पब्लिक स्पीकिंग कोच अमिताभ दुबे और रवि सिन्हा ने कहा कि “एक प्रभावी वक्ता बनने के लिए आत्मविश्वास, सही उच्चारण, कहानी के रूप में बात कहना, भाव-भंगिमा, बॉडी लैंग्वेज और श्रोताओं से जुड़ने की क्षमता अत्यंत आवश्यक है।” वक्ताओं ने लाइव प्रैक्टिस सेशन्स और इंटरएक्टिव एक्टिविटीज के माध्यम से प्रतिभागियों को पब्लिक स्पीकिंग की बारीकियां सिखाईं।

संगोष्ठी में विभिन्न पेशेवरों, छात्रों और व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर जेसीआई रायपुर कैपिटल के अध्यक्ष जेसी सिद्धार्थ मुकीम, सचिव जेसी गौरव कोटड़िया, आई.पी.पी. जेसी नरेंद्र सिन्हा, चैप्टर कोऑर्डिनेटर जेसी एडवोकेट संदीप तौरानी, उपाध्यक्ष जेसी डॉ. अखिलेश साहू, कोषाध्यक्ष जेसी अलख रस्तोगी, प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी नमन जैन, को-प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी अभिजीत सिंह और जेसी प्रियांशु राजपूत उपस्थित रहे। इसके साथ ही जेसी पारस पटेल, जेसी डॉ. रामेश्वरी देवांगन, जेसी आस्था वर्मा, जेसी दीपक चौरसिया, जेसी दीपक जैन, जेसी शुभम जिंदल, जेसी विनय चंद्राकर, जेसी पीयूष चिमनानी और नरेंद्र देवांगन भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।

इस अवसर पर जेसीआई रायपुर कैपिटल के अध्यक्ष जेसी सिद्धार्थ मुकीम ने कहा, “यह कार्यक्रम प्रतिभागियों के आत्म-संवाद और नेतृत्व कौशल को निखारने की दिशा में हमारा एक महत्वपूर्ण प्रयास है।”

गौरतलब है कि जेसीआई (जूनियर चैंबर इंटरनेशनल) एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए कार्यरत है। इस आयोजन ने प्रतिभागियों को न केवल पब्लिक स्पीकिंग की बारीकियों से परिचित कराया, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाने में मदद की। उपस्थित प्रतिभागियों ने इस सत्र को अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

रायपुर से अभनपुर तक पहली मेमू ट्रेन को 30 मार्च को मिलेगी हरी झंडी

तैयारियों का कलेक्टर-एसएसपी डीआरएम ने लिया जायजा रायपुर, 28 मार्च 2025// अभनपुर-रायपुर के बीच...

फामेश्वरी यादव बनीं छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर: सीएम साय ने दी बधाई

रायपुर, 25 मार्च 2025/गरियाबंद जिले की 21 वर्षीय फामेश्वरी यादव ने भारतीय सेना...

डॉक्टर प्रवेश शुक्ला की अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

बिलासपुर। डीकेएस जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रवेश शुक्ला की अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट...

सिंघोडा पुलिस ने 53 लाख रुपये कैश किया जब्त

महासमुंद, 28 मार्च: महासमुंद जिले की सिंघोडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में...
- Advertisement -

भोरमदेव महोत्सव में उपद्रव: कबीरधाम पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल ?

कवर्धा / भोरमदेव महोत्सव के दौरान हुए उपद्रव को लेकर कबीरधाम पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल...

रायपुर नगर निगम का 2025 का बजट पेश: 1529 करोड़ का फायदे का बजट

रायपुर: रायपुर नगर निगम का 2025 का वार्षिक बजट आज महापौर मीनल चौबे...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!