Saturday, April 19, 2025
बड़ी खबर वन मंत्री केदार कश्यप ने नंदनवन जंगल सफारी में...

वन मंत्री केदार कश्यप ने नंदनवन जंगल सफारी में विकास कार्यों का किया शुभारंभ

-



वन्यजीव संरक्षण और पर्यटक सुविधाओं में विस्तार की दिशा में उठाया बड़ा कदम

रायपुर।
राजधानी रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी में सोमवार को वन मंत्री केदार कश्यप ने वन्यजीव संरक्षण और पर्यटक सुविधाओं के विकास हेतु कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक इंद्र कुमार साहू भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंतर्गत नवजात वन्यजीवों की देखभाल हेतु नियोनेटल केयर यूनिट, नया प्रशासनिक भवन, पर्यावरण अनुकूल सोविनियर शॉप, फूड कोर्ट, राज्य हाथी निगरानी प्रकोष्ठ एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल सेवा की शुरुआत की गई। इसके अलावा नंदनवन के वन्यप्राणियों पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन एवं ग्रीष्मकालीन शिविर के पोस्टर का भी लोकार्पण किया गया।

वन्यजीवों के संरक्षण में नया अध्याय
कैंपा मद अंतर्गत स्थापित नियोनेटल केयर यूनिट से अब नवजात शावकों की वैज्ञानिक पद्धति से चिकित्सा और देखभाल संभव होगी। वहीं, राज्य हाथी निगरानी प्रकोष्ठ के गठन से मानव-हाथी संघर्ष को कम करने में सहायता मिलेगी।

पर्यटकों के लिए नई सुविधाएं
नए प्रशासनिक भवन के साथ ही छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति को दर्शाते पर्यावरण मित्र उत्पादों से युक्त सोविनियर शॉप पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। IHM के सहयोग से शुरू फूड कोर्ट में छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ उद्यमिता का अवसर भी मिलेगा।

इलेक्ट्रिक वाहन सेवा और कॉफी टेबल बुक का विमोचन
वन मंत्री श्री कश्यप ने पर्यावरण के अनुकूल ई-कार्ट सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे सफारी में भ्रमण अब और आरामदायक होगा। साथ ही AFFT यूनिवर्सिटी के सहयोग से तैयार कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया गया, जो नंदनवन की जैविक विविधता को रेखांकित करती है।

वन मंत्री और सांसद ने दिए दिशा-निर्देश
वन मंत्री श्री कश्यप ने विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए अधिकारियों को निरंतर नवाचार और संरक्षण प्रयास जारी रखने के निर्देश दिए। सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने सफारी को और अधिक हरित एवं पर्यटकों के लिए सुविधाजनक बनाने की बात कही।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, पीसीसीएफ वी. श्रीनिवास राव, पीसीसीएफ (वन्यजीव) सुधीर कुमार अग्रवाल, एसएफआरटीआई निदेशक तपेश झा, राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक अनिल साहू सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

रायपुर पुलिस की कार्रवाई: लग्जरी वाहनों में ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले 3 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर: रायपुर पुलिस ने आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान लग्जरी वाहनों में सट्टा...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!