खमतराई पुलिस की कार्रवाई, EV स्कूटर से कर रहे थे अवैध परिवहन
रायपुर। खमतराई पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय युवकों को चांदी जैसी दिखने वाली एल्यूमिनियम सिल्लियों के अवैध परिवहन के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 115 नग सिल्लियाँ (वजन करीब 56.300 किलोग्राम) बरामद की हैं, जिसकी बाजार कीमत लगभग 52 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही, परिवहन में प्रयुक्त EV स्कूटर Ather (क्रमांक CG 04 PQ 8047) को भी जब्त किया गया है।
पुलिस को सोमवार को सूचना मिली थी कि दो युवक संदिग्ध सामग्री लेकर मेटल पार्क, उरला से खमतराई की ओर आ रहे हैं। इस पर थाना खमतराई पुलिस ने भनपुरी चौक के पास नाकेबंदी कर संदिग्ध दोपहिया वाहन को रोका। वाहन सवारों ने अपना नाम ओंकार जाधव (23 वर्ष, निवासी सांगली, महाराष्ट्र) और अजय गेजगे (23 वर्ष, निवासी सोलापुर, महाराष्ट्र) बताया। पूछताछ के दौरान जब उनसे सिल्लियों के संबंध में दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ धारा 35(1) ई बीएनएसएस/303(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जब्त सामग्री और स्कूटर को भी रिकॉर्ड में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ जारी है कि इतनी बड़ी मात्रा में एल्यूमिनियम जैसी चांदी की सिल्लियाँ वे कहाँ से लाए और कहाँ ले जा रहे थे।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह, उप निरीक्षक प्रहलाद राठौर, सहायक उप निरीक्षक गजानंद वर्मा, आरक्षक प्रदीप सिंह यादव, सोहेल अहमद, जगजीत सिंह राजपूत और भरत रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।