Advertisement Carousel

हज जाने वाले 506 यात्रियों का हुआ टीकाकरण, मंत्री नेताम ने यात्रियों को पोलियो की खुराक भी पिलाई

रायपुर 15 मई 2025। छत्तीसगढ़ से हज यात्रा 2025 पर जाने वाले यात्रियों के लिए 14 मई से 16 मई तक रायपुर के जेल रोड स्थित होटल बेबीलॉन इन में तीन दिवसीय टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग और छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के निर्देश पर आयोजित किया गया।

इस शिविर में पहले दिन 257 यात्रियों (133 पुरुष और 124 महिलाएं) और दूसरे दिन 249 यात्रियों (133 पुरुष और 116 महिलाएं) कुल 506 यात्रियों को टीके लगाए गए। इसी तारतम्य में 15 मई को कृषि एवं अल्पसंख्यक आयोग के मंत्री रामविचार नेताम और हज कमेटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. एफ. यू. फारूखी ने शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री रामविचार नेताम ने कुछ यात्रियों को पोलियो की खुराक भी पिलाई।

इस अवसर पर हज कमेटी के अध्यक्ष असलम खान, सदस्य मिर्जा एजाज बेग, मौलाना अमीर बेग, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। मुस्लिम समाज ने टीकाकरण में सहयोग करने वाले डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!