पुलिस प्वाइंटर की मदद से सौदा तय कर कराई गई कार्रवाई, होटल के कमरों में मिलीं महिलाएं
रायपुर, 18 मई। राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र स्थित दो प्रमुख होटलों – होटल आदित्य गैस्ट हाउस और होटल गगन ग्रैण्ड में देह व्यापार संचालित किए जाने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा। इस दौरान दो महिला आरोपियों समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दोनों होटलों के संचालक फरार हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इन होटलों में अनैतिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली केशरी नंदन नायक तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह के मार्गदर्शन में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई।
पुलिस प्वाइंटर ने कराया सौदा तय, फिर मारी गई रेड
टीम द्वारा पहले प्वाइंटर को भेजा गया जिसे होटल आदित्य गेस्ट हाउस में एक महिला मिली, जिसने खुद को मैनेजर रेवती साहू बताया। सौदा तय होते ही रेवती ने प्वाइंटर को गगन ग्रैण्ड होटल जाकर और महिलाएं दिखाने की बात कही। इशारा मिलते ही पुलिस ने दोनों होटलों पर दबिश दी।
रेड के दौरान होटल आदित्य गेस्ट हाउस में कमरों से कुछ महिलाएं मिलीं, जिन्होंने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे रेवती साहू के निर्देश पर देह व्यापार में लिप्त थीं। दूसरी कार्रवाई गगन ग्रैण्ड होटल में हुई, जहां रिसेप्शन में मौजूद सुब्रत सेठी, निलांबर बाग और निशामणी बेहरा से पूछताछ की गई। होटल के कमरों से कुछ महिलाएं और दो पुरुष संदिग्ध अवस्था में मिले। पूछताछ में सभी ने अनैतिक गतिविधियों में संलिप्तता स्वीकार की।
संचालक और पार्टनर फरार, तलाश जारी
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे होटल संचालक कुणाल बाग और उसके पार्टनर सुमित के साथ मिलकर यह अवैध धंधा चला रहे थे। दोनों फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
जब्त सामान एवं धाराएँ
रेड कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से 04 मोबाइल फोन और नकद राशि जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 129/25 के तहत अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 (धारा 3, 4, 5, 7) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी –
- सुब्रत सेठी (32 वर्ष) – निवासी ओडिशा, गगन ग्रैण्ड होटल में मैनेजर
- रेवती साहू (30 वर्ष) – निवासी करमतरा, जिला राजनांदगांव, आदित्य गेस्ट हाउस की मैनेजर
- निलांबर बाग (29 वर्ष) – निवासी बलांगीर, ओडिशा
- निशामणी बेहरा (27 वर्ष) – निवासी डेंकनाल, ओडिशा
- मनोज कुमार वैष्णव (40 वर्ष) – निवासी कांकेर
- तेजेश्वर कुमार डडसेना (35 वर्ष) – निवासी महासमुंद, हाल सिंगारभांठ कांकेर
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच तेज कर दी है और फरार संचालकों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।