Advertisement Carousel

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का महासमुंद दौरा, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायज़ा, सुधार के दिए निर्देश


मेडिकल कॉलेज निर्माण और स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायज़ा, सुधार के दिए निर्देश

रायपुर, 29 मई 2025/ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज महासमुंद जिले के दौरे पर निर्माणाधीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय और जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति और अस्पतालों की सुविधाओं की गहराई से समीक्षा करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

325 करोड़ की लागत से बन रहा मेडिकल कॉलेज

स्वास्थ्य मंत्री ने महासमुंद में 89.19 एकड़ क्षेत्र में 325 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन शासकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को दिसंबर 2025 तक सभी सिविल वर्क पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समयसीमा का उल्लंघन करने पर पेनाल्टी लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मेडिकल कॉलेज जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा के निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री अमित कटारिया और आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्रीमती शिखा राजपूत भी उपस्थित थीं। अधिकारियों ने मंत्री को निर्माण की प्रगति, कार्य योजना और संभावित समय-सीमा की विस्तृत जानकारी दी। इस मेडिकल कॉलेज में 125 छात्रों की प्रवेश क्षमता होगी।

जिला अस्पताल और शहरी स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण

मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद श्री जायसवाल ने जिला अस्पताल महासमुंद का भी दौरा किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और भर्ती मरीजों से सीधा संवाद कर उनकी स्थिति और इलाज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पंजीयन काउंटर, डायलिसिस यूनिट, मेडिकल वार्ड, मेडिसिन वार्ड, बाल्य एवं शिशु वार्ड आदि का निरीक्षण किया।

मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि बाल्य एवं शिशु वार्ड में एसी और टीवी की व्यवस्था की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, और किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

दौरे के अंत में मंत्री श्री जायसवाल ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा भी की।

error: Content is protected !!