चातुर्मास पूर्व विहार के दौरान सभी जिलों को सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश
रायपुर।
जैन समाज के साधु-साध्वियों और संतों के चातुर्मास स्थल की ओर पैदल विहार को लेकर राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने सभी जिलों को सतर्क कर दिया है। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चातुर्मास आरंभ होने के पूर्व पैदल यात्रा कर रहे संतों और उनके सेवादारों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
यह निर्णय जैन समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा आयोग अध्यक्ष से सौजन्य भेंट कर चातुर्मास और पर्युषण पर्व के महत्व से अवगत कराने के बाद लिया गया। संगठनों ने बताया कि चातुर्मास जैन धर्म में एक अत्यंत पवित्र और महत्वपूर्ण समय होता है। इस दौरान साधु-साध्वियाँ यात्रा नहीं करते, अतः इससे पूर्व वे अपने नियत चातुर्मास स्थल तक विहार करते हैं।
अध्यक्ष छाबड़ा ने निर्देशित किया कि पैदल यात्रा कर रहे संतों को सुरक्षित, व्यवस्थित और पूर्ण धार्मिक वातावरण में विहार का अवसर मिले, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त पुलिस सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएँ। उन्होंने कहा कि यह हमारी सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपराओं के सम्मान का विषय है।
राज्य भर में चातुर्मास पूर्व जैन साधु-संतों का विहार जारी है, ऐसे में प्रशासनिक सजगता और समन्वय से धार्मिक आयोजनों में सहजता सुनिश्चित की जाएगी।