रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल के लगातार प्रयासों का सकारात्मक असर सामने आया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा सुरक्षा संबंधी अनुरक्षण कार्यों के कारण अस्थायी रूप से रद्द की गई 13 महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों के संचालन को 15 जुलाई 2025 से पुनः बहाल करने का निर्णय लिया गया है।
यह निर्णय रायपुर के यात्रियों सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है। इन ट्रेनों की रद्दीकरण के चलते आमजन, व्यापारी, नौकरीपेशा और छात्र वर्ग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
30 जून को रायपुर में SECR के महाप्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जनसामान्य की समस्या को मजबूती से उठाया था। उन्होंने स्पष्ट रूप से अधिकारियों से कहा था कि ट्रेनों के संचालन में विलंब जनता के हित में नहीं है, और जल्द से जल्द सेवाएं बहाल की जानी चाहिए।
रेलवे प्रशासन ने अब सांसद अग्रवाल के आग्रह पर 13 ट्रेनों के पुनः संचालन के आदेश जारी कर दिए हैं। इन ट्रेनों की बहाली से न सिर्फ यात्रा सुविधाएं फिर से उपलब्ध होंगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार जैसे क्षेत्रों में आवाजाही कर रहे हजारों यात्रियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
इस निर्णय पर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा मेरा कर्तव्य है। जब तक एक भी नागरिक असुविधा में है, तब तक मेरी कोशिशें जारी रहेंगी।”