Saturday, August 2, 2025
बड़ी खबर कार्यकर्ता गुस्से में हैं, पीठ-पाठ के मोहल्ले से बाहर...

कार्यकर्ता गुस्से में हैं, पीठ-पाठ के मोहल्ले से बाहर कर” धर्मांतरण पर गरजे विधायक पुरंदर मिश्रा

-

“राम की सेना थी ही, अब जगन्नाथ की सेना भी तैयार!”

रायपुर। राजधानी की गलियों में इन दिनों केवल सावन की फुहारें ही नहीं, बल्कि सियासी बयानों की भी गरज सुनाई दे रही है। भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने ऐसा बयान ठोंक दिया है, जिससे रायपुर की फिजा में हलचल मच गई है!

विधायक जी पत्रकारों से बोले— “अगर कहीं भी धर्मांतरण की गड़बड़ी पकड़ी गई, तो पुरजोर विरोध होगा।”

और फिर जैसे ही उन्होंने अगला वाक्य बोला, वहां खड़े लोग चौंक गए— “राम की सेना तो हमारे पास थी ही, अब हमने जगन्नाथ की सेना भी गठित कर दी है!” “कार्यकर्ता गुस्से में हैं, हो सकता है पीठ-पाठ के मोहल्ले से बाहर कर दें!”

बताइए! अब राम की सेना और जगन्नाथ की सेना, दोनों एक्टिव मोड में! क्या आने वाले चुनाव में संगठन से ज्यादा सेना मैदान में उतरने वाली है?

अब इस बयान का मतलब मोहल्ले से बाहर करना है या वोटबैंक से बाहर निकाल देना—इस पर राजनीति विशेषज्ञ अभी माथापच्ची में लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!