रायपुर, 4 अगस्त। रायपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 1 करोड़ रुपये की 412 ग्राम हेरोइन जब्त की है। मुख्य सप्लायर लवजीत सिंह उर्फ बंटी (पंजाब) सहित स्थानीय नेटवर्क से जुड़े 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को पाकिस्तान से ड्रग्स आपूर्ति के पुख्ता इनपुट मिले हैं।
कमल विहार को बनाया था हेरोइन का हब
आरोपियों ने कमल विहार सेक्टर-4 स्थित मकान को तस्करी का केंद्र बना रखा था, जहां से नेटवर्क संचालित हो रहा था। दबिश के दौरान तीन आरोपी मौके पर पकड़े गए, जिनके पास से हेरोइन बरामद की गई।
पाकिस्तान से पंजाब होते हुए रायपुर पहुंच रही थी हेरोइन
मुख्य आरोपी लवजीत सिंह (निवासी गुरदासपुर, पंजाब) पाकिस्तान से ड्रग्स प्राप्त कर विभिन्न राज्यों में सप्लाई करता था। पूछताछ में सामने आया कि सप्लाई से पहले ग्राहकों को वीडियो और लोकेशन शेयरिंग कर माल उपलब्ध कराया जाता था। तस्कर नेट कॉलिंग व वर्चुअल मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर एजेंसियों से बच रहे थे।
म्यूल अकाउंट के जरिए करोड़ों का ट्रांजैक्शन
तफ्तीश में म्यूल बैंक अकाउंट्स के जरिए करोड़ों के लेनदेन का भी खुलासा हुआ है। पुलिस ने मोबाइल फोन, क्रेटा कार, तौल मशीन, हेरोइन पीने के उपकरण, एटीएम कार्ड और चेक बुक भी जब्त किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में पंजाब और छत्तीसगढ़ के युवक शामिल
गिरफ्तार आरोपियों में लवजीत सिंह, सुवित श्रीवास्तव, अश्वन चंद्रवंशी, लक्ष्य राघव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान और राजविंदर सिंह शामिल हैं। सभी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(सी), 29 के तहत थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 600/25 दर्ज किया गया है।
आईजी व एसएसपी की टीम ने की कार्यवाही
इस पूरी कार्यवाही को आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. उमेद सिंह के निर्देशन में क्राइम ब्रांच व टिकरापारा थाना टीम ने अंजाम दिया। डीजीपी ने कार्रवाई को सराहते हुए टीम को पुरस्कृत करने के निर्देश दिए हैं।