ऊर्जा विभाग ने जारी किया आदेश, 1 अगस्त से होगा लागू
रायपुर / राज्य सरकार की बिजली बिल हाफ योजना में आमजन के लिए झटका देने वाला बड़ा बदलाव किया गया है। अब इस योजना का लाभ सिर्फ 100 यूनिट तक ही सीमित रहेगा। पहले तक 400 यूनिट तक के उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिल रहा था।
ऊर्जा विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है, जो 1 अगस्त 2025 से प्रभावी माना जाएगा। यानी अगस्त महीने से ही घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल बढ़ना तय है।
ऊर्जा विभाग के अनुसार, इस निर्णय के पीछे कारण है कि विभाग को इस योजना से हर महीने करोड़ों रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा था। योजना को आर्थिक दृष्टि से स्थायी बनाए रखने के लिए इसकी सीमा घटाई गई है।
बिजली बिल हाफ योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत देना था।
अब तक क्या मिलता था?
- योजना के तहत पहले 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल की सुविधा मिलती थी।
- लाखों उपभोक्ता इससे लाभान्वित हो रहे थे।
- अब केवल 100 यूनिट तक ही सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
किस पर पड़ेगा असर?
छोटे परिवार या जिनकी खपत 100 यूनिट के भीतर है, उन्हें कुछ राहत मिल सकती है।
लेकिन जिनका मासिक खपत 100 से 400 यूनिट के बीच है, उनका बिजली बिल अब सीधे दोगुना हो सकता है।
उपभोक्ताओं में नाराजगी
राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से उपभोक्ताओं ने इस निर्णय पर नाराजगी जाहिर की है।
ऊर्जा विभाग की सफाई
ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा—
“बिजली वितरण कंपनी को लंबे समय से घाटा हो रहा है। योजना को टिकाऊ और संचालित रखने के लिए इसका दायरा सीमित करना पड़ा है।”