रायपुर, 20 अगस्त।
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार को सम्पन्न हुआ। राजभवन स्थित छत्तीसगढ़ मण्डपम् में आयोजित गरिमामय समारोह में राज्यपाल रमेन डेका ने गजेन्द्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्रीपरिषद के सदस्य, विधायक, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह के दौरान पूरे परिसर में अनुशासन और परंपरागत मर्यादा का पालन किया गया।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया, वहीं राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना भी मंचासीन रहे।

नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही प्रदेश की राजनीति में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। माना जा रहा है कि इन तीनों चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करने से संगठन और सरकार के बीच संतुलन मजबूत होगा तथा विभिन्न क्षेत्रों को नई प्रतिनिधित्व शक्ति मिलेगी।
