रायपुर |
राजधानी रायपुर के लालपुर इलाके में रविवार देर रात एक युवती की खून से सनी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पटेल चौक स्थित मकान में हुई इस वारदात ने पुलिस को भी उलझा दिया है। शुरुआती जांच में मामला लव ट्राइंगल का बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतका की दोस्ती दुर्गेश नामक युवक से थी, जिससे उसकी मुलाकात प्रीवियस अस्पताल में हुई थी। वहीं चिरमिरी निवासी सन्नी नामक युवक से भी वह पिछले सात साल से संपर्क में थी। बताया जा रहा है कि मृतका और उसके बॉयफ्रेंड के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था।
कमरे से बरामद सुरागों ने शक और गहरा कर दिया है। युवती के सीने में चाकू से वार किया गया था, जबकि उसके हाथ में भी एक चाकू मिला — लेकिन उस पर खून के निशान नहीं पाए गए। कमरे में संघर्ष के संकेत मिले हैं, जिससे यह आशंका मजबूत होती है कि वारदात के पहले झगड़ा हुआ होगा।
पुलिस को घटनास्थल से कई CCTV कैमरे मिले, लेकिन सभी खराब अवस्था में थे। फिलहाल टिकरापारा थाना पुलिस ने दुर्गेश नामक युवक को हिरासत में लिया है।
ASP पश्चिम ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस अब युवती के मोबाइल और सोशल मीडिया के जरिए रिश्तों की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतका बीते कुछ महीनों से इस मकान में किराए पर रह रही थी। वारदात की रात आसपास के लोगों ने किसी तरह का शोर नहीं सुना, जिससे पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या कहीं किसी जानकार ने तो नहीं की।
