बीजापुर। प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के बीजापुर दौरे के कुछ ही घंटे बाद नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेलते हुए दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दी।
यह वारदात शुक्रवार देर रात की है, जब उसूर थाना क्षेत्र के ग्राम नेलाकांकेर में हथियारबंद नक्सली गांव में घुसे और रवि कट्टम एवं तिरुपति सोढ़ी को मौत के घाट उतार दिया।
सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों को पहले घर से बाहर बुलाया और फिर जंगल के किनारे ले जाकर निर्ममता से उनकी हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना उसूर पुलिस और सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में व्यापक सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की पुष्टि की जा रही है और आसपास के इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
खास बात यह है कि जिस दिन यह वारदात हुई, उसी दिन गृह मंत्री विजय शर्मा बीजापुर दौरे पर थे और उन्होंने सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा की थी। नक्सलियों ने ठीक उसी दिन यह घटना अंजाम देकर सुरक्षा एजेंसियों को सीधी चुनौती दी है।
स्थानीय निवासियों के बीच नक्सली आतंक का डर एक बार फिर गहराने लगा है। प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति पर कड़ी नज़र रखी है।
