रायपुर। गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर तेलीबांधा गुरुद्वारा में श्रद्धा और भक्ति का माहौल रहा। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और प्रदेश की खुशहाली व प्रगति की कामना की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि “गुरु नानक देव जी के उपदेश हम सभी को एकता, करुणा और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।” उन्होंने कहा कि आज के समय में गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं समाज को प्रेम, समानता और सेवा का संदेश देती हैं।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन मार्कण्डेय, प्रदेश कोषाध्यक्ष राम गर्ग, प्रदेश मंत्री अमित साहू, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने सहित समाज के सम्मानितजन एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
गुरुद्वारा परिसर में कीर्तन, लंगर और अरदास के साथ पूरे दिन श्रद्धा का वातावरण बना रहा।
