भोपाल निवासी कुणाल परिहार को पद्मनाभपुर पुलिस ने पकड़ा
दुर्ग। नेशनल फुटबॉल प्लेयर महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ और जबरन साथ चलने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान भोपाल निवासी कुणाल परिहार के रूप में हुई है, जिसे पद्मनाभपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से महिला खिलाड़ी को सोशल मीडिया और मोबाइल फोन के जरिए परेशान कर रहा था। खिलाड़ी ने कई बार उसका नंबर ब्लॉक किया, लेकिन वह अलग-अलग नंबरों से संपर्क कर दबाव बनाता रहा।
घटना दुर्ग स्टेडियम के पास बने चौपाटी क्षेत्र की है। आरोपी ने बुधवार रात खिलाड़ी का रास्ता रोक लिया और उसके साथ चलने की जिद करने लगा। किसी तरह महिला खिलाड़ी आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने पिता को फोन कर पूरी बात बताई।
परिजनों और फुटबॉल कोच ने तत्काल पद्मनाभपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कुणाल परिहार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह कब से महिला खिलाड़ी को परेशान कर रहा था और क्या इसके पीछे कोई और वजह थी।
