दंतेवाड़ा। अरनपुर में हुए भीषण आईईडी ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को बस्तर संभाग में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने सुकमा जिले के एक और दंतेवाड़ा जिले के 11 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। छापेमारी के दौरान जांच टीम ने कई अहम दस्तावेज़, डिजिटल उपकरण, नकदी, हस्तलिखित पत्र और कथित लेवी वसूली से संबंधित रसीदें बरामद की हैं।
माना जा रहा है कि एनआईए की यह कार्रवाई माओवादी फंडिंग नेटवर्क और उनके शहरी संपर्कों की पहचान के मकसद से की गई है। एजेंसी ने बरामद सामग्री की फॉरेंसिक जांच के लिए विशेषज्ञों को सौंपा है।
गौरतलब है कि 26 अप्रैल 2023 को दंतेवाड़ा के अरनपुर इलाके में दरभा डिवीजन कमेटी के माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था। इस हमले में डीआरजी के 10 जवान और एक वाहन चालक वीरगति को प्राप्त हुए थे। यह हमला बस्तर क्षेत्र को झकझोर देने वाला साबित हुआ था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य पुलिस की प्रारंभिक जांच के बाद प्रकरण एनआईए को सौंपा गया था। तब से एजेंसी लगातार इस हमले में शामिल माओवादी नेटवर्क और सहयोगियों की पड़ताल कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की कार्रवाई के बाद एनआईए ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। आने वाले दिनों में एजेंसी और भी ठिकानों पर कार्रवाई कर सकती है।
बस्तर में एक बार फिर एनआईए की दस्तक, माओवादी नेटवर्क पर शिकंजा कसने की बड़ी तैयारी।
