छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसका साथी रोहित तोमर अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी जून माह से फरार थे। इनके खिलाफ सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग और धमकी जैसे कई गंभीर मामलों में प्रकरण दर्ज हैं। लंबे समय से दोनों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई थीं।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने वीरेंद्र तोमर को पकड़ने के लिए टेक्निकल सर्विलांस और गुप्त सूचना तंत्र का सहारा लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को छत्तीसगढ़ लाने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रोहित तोमर की तलाश में भी लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
