Advertisement Carousel

लाल किले के पास धमाके के बाद अमित शाह ने लिया स्थिति का जायज़ा, बोले – हर एंगल से जांच जारी


नई दिल्ली, 10 नवंबर 2025।
राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास हुए धमाके के बाद देशभर में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।


धमाके में घायल लोगों से मिलने गृह मंत्री लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली और सभी को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।


गृह मंत्री ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, NIA, NSG और FSL की टीमें मौके पर पहुंच गईं। सभी एजेंसियां धमाके के कारणों और संभावित षड्यंत्र की जांच में जुटी हैं।


अमित शाह ने कहा, “हम हर दृष्टि से जांच कर रहे हैं। जब तक घटनास्थल से मिले सुबूतों का विश्लेषण पूरा नहीं होता, किसी भी एंगल को खारिज नहीं किया जा सकता।”


उन्होंने यह भी बताया कि धमाके की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर घटना की जानकारी ली और हर जरूरी सहायता के निर्देश दिए।


फिलहाल पूरे इलाके को घेरकर जांच एजेंसियां साक्ष्य जुटाने में लगी हैं। घटना के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!