रायपुर। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 135 रन की शतकीय पारी खेलने का फायदा विराट कोहली को सीधा ICC ODI बल्लेबाज़ी रैंकिंग में मिला है।
ताज़ा जारी रैंकिंग में कोहली एक स्थान ऊपर उठकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब 751 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं।

रैंकिंग में रोहित शर्मा 783 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर कायम हैं। यानी कोहली और रोहित के बीच अब केवल 32 अंकों का अंतर रह गया है, जिससे नंबर-1 की रेस बेहद करीब हो गई है। दूसरे स्थान पर डैरिल मिशेल और तीसरे पर इब्राहिम ज़दरान मौजूद हैं।
रांची में कोहली की 120 गेंदों पर 135 रनों की पारी भारत की जीत का निर्णायक कारण बनी थी। इसी प्रदर्शन की बदौलत उनकी रैंकिंग में मजबूत वापसी हुई है। लगातार अच्छे प्रदर्शन के साथ कोहली आने वाले मुकाबलों में शीर्ष स्थान हासिल करने की स्थिति में हैं।
आने वाले वनडे मुकाबले अब सिर्फ श्रृंखला के लिए नहीं, बल्कि दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज़ का फैसला करने के लिए भी अहम हो जाएंगे।
