Friday, March 28, 2025
बड़ी खबर नीतीश ने पूछा- BJP शासित राज्यों में क्यों नहीं...

नीतीश ने पूछा- BJP शासित राज्यों में क्यों नहीं लगती शराब पर पाबंदी ?

-

वाराणसी / बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूपी में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच गुरुवार को वाराणसी में रैली कर ‘मिशन यूपी’ की शुरुआत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में संबोधन के दौरान उन्होंने मंच से शराबबंदी का मुद्दा उठाया. मोदी और बीजेपी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री बीजेपी शासित राज्यों में शराब पर पाबंदी क्यों नहीं लगाते. यही नहीं, उन्होंने बीजेपी पर जनता को ठगने और वादाखि‍लाफी का आरोप भी लगाया.

शराब पर पाबंदी महिलाओं की मांग
नीतीश कुमार ने कहा, ‘बिहार में शराबबंदी सफल रही है. अब समय आ गया है कि दूसरे राज्य भी शराबबंदी को अमल में लाएं. शराब पर पाबंदी महिलाओं की मांग थी. झारखंड से भी महिलाओं के समूह ने मुझे बुलाया था. 15 मई को मैं शराबबंदी के समर्थन में लखनऊ आ रहा हूं. हम अब यूपी में भी अपने विस्तार की योजना बना रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री ने पूछता हूं कि वो बीजेपी शासित राज्यों में शराबबंदी क्यों नहीं लागू करते हैं.’

शराबबंदी पर बीजेपी राय स्पष्ट करे
नीतीश कुमार ने आगे कहा, ‘शराबबंदी से महिलाएं, बच्चे सब खुश हैं. बीजेपी शराब पर पांबदी को लेकर अपनी राय स्पष्ट क्यों नहीं करती. शराबबंदी की मांग पूरे देश में फैल रही है. यह एक सामाजिक अभि‍यान बन चुका है.’

फिर उठाया बिहारी अस्मि‍ता का मुद्दा
बिहारी अस्मि‍ता को एक फिर मुद्दा बनाते हुए नीतीश ने कहा कि बाहर जाने पर लोग बिहारियों का मजाक बनाते हैं. वाराणसी के पिंडरा में रैली को संबोधि‍त करते हुए उन्होंने कहा, ‘बिहार के लोगों ने महागठबंधन को शक्ति‍शाली बहुमत देकर बीजेपी को पाठ पढ़ाने का काम किया है. हमने जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस को मिलाकर महागठबंधन का निर्माण किया. लेकिन तब बीजेपी हमारा मजाक बनाती थी.’ उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने बिहार में चुनाव के दौरान कई सारे वादे किए, लेकिन हार के बार सब भूल गई. बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क है.

बीजेपी के नेता मजाक बनाते हैं
नीतीश कुमार ने बीजेपी को चुनवी वादों की याद दिलाते हुए कहा, ‘हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था. क्या हुआ. किसी को पैसा नहीं मिला. जब कभी जेडीयू बिहार और यूपी के बाहर कोई कार्यक्रम करती है तो बीजेपी के नेता हमारा मजाक बनाते हैं. उन्हें लगता है कि बाहर के राज्यों में हमारा कोई जनाधार नहीं है. उन्हें अब देखना चाहिए कि यहां कितने लोग जमा हुए हैं.’बिहार के मुूख्यमंत्री ने संघ पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संघ के लोगों की आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं रही है.

Latest news

CBI की छापेमारी पर सियासी घमासान, भूपेश बघेल ने मोदी-शाह पर लगाया संरक्षण का आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में CBI की छापेमारी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया...

15 घण्टे की छापेमारी, भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा, फिर कुछ नहीं मिला ?

भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर केंद्रीय...

कश्मीर की वादियों में बसा स्वर्ग: बेताब घाटी भी हैं अद्भुत, ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए मजेदार

पहलगाम (अनंतनाग)।बर्फ से ढके पहाड़ों, हरी-भरी वादियों, बहती नदियों और घने जंगलों...

अन्नपूर्णा सर्किट: हिमालय की गोद में बसा दुनिया का सबसे खूबसूरत हाई-एल्टीट्यूड ट्रेक

काठमांडू: नेपाल में स्थित अन्नपूर्णा सर्किट ट्रेक को दुनिया के सबसे रोमांचक...
- Advertisement -

चूड़धार ट्रैक: शिव की नगरी में रोमांच, प्रकृति और आस्था का अद्भुत संगम

हिमाचल प्रदेश की सुरम्य वादियों में बसा चूड़धार ट्रैक अपने अनूठे प्राकृतिक सौंदर्य,...

छत्तीसगढ़ में कानून का राज है, जो भी दोषी होगा, उसे सख्त से सख्त सजा मिलेगी – सीएम साय

महादेव सट्टा ऐप घोटाला: छत्तीसगढ़ में CBI के छापे, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बयान

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!