Advertisement Carousel

प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर फॉलोवर दो करोड़ से पार

दिल्ली / ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या अब दो करोड़ के पार हो गई है। इसके साथ ही वे अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद फोलो किए जाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता बन गए है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से अपनी सक्रिय उपस्थिति के लिए जाना जाता है। इसी सक्रियता के चलते सोशल मीडिया में उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ है और प्रधानमंत्री को ट्विटर पर फालो करने वाले प्रशंसकों की संख्या 2 करोड़ के पार पहुंच गई है।

इसके साथ ही वे अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद फोलो किए जाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। उनकी यह उपलब्धि उस समय आई है जब 28 मई को वह प्रधानमंत्री के तौर पर दो साल पूरे करने जा रहे है। हाल ही में अपनी माता जी के साथ ट्विट किए गए उनकी फोटो को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। प्रधानमंत्री मोदी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय हैं। फेसबुक पर उनके अधिकारिक पेज को 3.38 करोड़ से ज्यादा लोगों के लाइक्स मिले है। जबकि इंस्टाग्राम में भी उनके ढाई मिलियन से ज्यादा फॉलोवर है।

error: Content is protected !!